फरीदाबाद, 16 मई . अवैध हथियार सप्लाई करने के आरोप में पुलिस ने बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दाेनाें काे जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने इनके पास से पांच देसी कट्टा बरामद किए हैं.
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना पर यूपी के जिला हरदोई के रहने वाले निर्भय कुमार को गिरफ्तार किया था. आरोपित निर्भय कुमार से पांच देसी कट्टा हथियार बरामद हुए थे. इसके बाद पुलिस इन हथियारों की सप्लाई करने वालों की तलाश शुरू कर दी. क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने मामले की जांच करते हुए देसी कट्टा की सप्लाई करने वाले के आराेप में राजकुमार (60) और उसका बेटा मोहित (24) को यूपी के बलिया से गिरफ्तार किया है. आराेप है कि दोनों ने किसी अन्य व्यक्ति से लेकर अवैध हथियार निर्भय को दिए थे. पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपित मोहित बीए पास है और बच्चों को ट्यूशन देता था. दोनों पैसे की लालच में इस काम को कर रहे थे. पुलिस ने आरोपिताें को कोर्ट में पेश किया, जहां से दाेनाें काे जेल भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI, गिल को बैटिंग ऑर्डर में नीचे धकेला
Summer fruits : गर्मियों में डिहाइड्रेशन से बचने के लिए ये 5 फल जरूर खाएं, तुरंत शरीर को मिलेगा आराम
5 जून से 18 ट्रिप परिवर्तित मार्ग से चलेगी जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन
Summer Vacation : स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की तारीखें घोषित, 45 दिनों तक बच्चों की रहेगी मौज-मस्ती
श्रमिक और उद्योगपति एक-दूसरे के पूरक, श्रम कानून हो प्रो-इंडस्ट्री एवं प्रो-श्रमिक : सीएम योगी