मुरादाबाद, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के जनपद मुरादाबाद में विजय दशमी के अवसर पर यातायात मार्ग में परिवर्तन किया गया है. बिजनौर, संभल, दिल्ली, Uttarakhand के काशीपुर आदि से आने वाली रोडवेज और प्राइवेट बसें गुरुवार दाेपहर दाे बजे के बाद से देर रात दाे बजे तक के लिए पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
Superintendent of Police यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बुधवार को बताया कि दो अक्टूबर को महानगर के थाना मझोला क्षेत्र के लाइनपार कुंदनपुर स्थित रामलीला ग्राउंड में रामलीला मंचन के साथ रावण दहन होगा. इसको लेकर रूट डायवर्जन किया गया है. एसपी ट्रैफिक के अनुसार गुरुवार को दोपहर दो बजे से रामलीला ग्राउंड लाइनपार में मेला समाप्ति तक केवल पैदल चलने वाले व्यक्ति कपूर कंपनी पुल की ओर से रामलीला ग्राउंड तक आएंगे. यह मार्ग वन-वे रहेगा तथा मेला समाप्ति के बाद रामलीला ग्राउंड कुंदनपुर की ओर कपूर कंपनी रेलवे पुल की तरफ जा सकेंगे.
दिल्ली रोड स्थित चौधरी चरण सिंह चौक से समस्त वाहन रामलीला ग्राउंड कुंदनपुर की तरफ जाएंगे तथा मंडी समिति में स्थित पार्किंग में पार्क किए जाएंगे. जिन वाहनों को रामलीला कमेटी द्वारा वाहन पास जारी किए गए हैं वह वाहन पुतलीघर रोड होते हुए रामलीला ग्राउंड कुंदनपुर जाएंगे. किसी भी प्रकार के वाहन मानसरोवर गेट, प्रकाश नगर चौराहा, मझोली चौराहा, बुद्धि विहार से रामलीला ग्राउंड कुंदनपुर की तरफ नहीं जाएंगे.
माल गोदाम के वाहनों का संचालन दोपहर दो से रात्रि 2 तक पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. दो अक्टूबर को रात्रि 11:30 बजे खुलने वाली नो एंट्री दो और तीन अक्टूबर की दरमियानी रात्रि दो बजे खुलेगी.
———————-
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
Sports News- इस दिन होगी विराट कोहली और रोहित शर्मा की मैदान पर वापसी, नोट कर लिजिए डेट
Char Dham Yatra: केदारनाथ,बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि आई सामने, जाने किस दिन होेंगे पट बंद...
10 रुपये का सिक्का असली है या` नकली? ये आसान ट्रिक आज़माइए और तुरंत पहचान लीजिए
Teeth Care Tips- क्या दांतों के पीले पन से परेशान हैं, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
Health Tips- क्या शरीर में विटामिन डी की कमी हो गई है, ऐसे करें पूर्ती