नारनाैल, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव ने शनिवार को पौधे लगाकर लोगों को पर्यावरण के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने जाटवास मोड़ से कैंची मोड़ तक डिवाइडर पर 61 पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि पौधों को बच्चों की तरफ पालना चाहिए, तभी वे मजबूत पेड़ बन पाते हैं।
विधायक कंवर सिंह यादव ने ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की और इस दिशा में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हर वर्ग की भागीदारी पर्यावरण को बचाने में जरूरी है। उन्होंने कहा कि पौधों को बच्चों की तरह पालना पड़ता है, तभी वे एक मजबूत पेड़ बन पाते हैं। मौके पर मौजूद सभी लोगों ने एक-एक पौधे को गोद लेकर उन्हें पालने-पोसने का संकल्प लिया। विधायक द्वारा लगाए गए पौधों में 13 बोटल पाम, 17 अशोक, 21 कनेर और 10 कोनोकारपस शामिल हैं। इस मौके पर सरपंच राज कुमार, नंबरदार मनफूल सिंह, धर्मपाल जोशी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरेश शर्मा, कैप्टन सुरेंद्र सिंह व मास्टर भूप सिंह आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
अगर सड़क पर दिखे ये 5 चीजें तो भूलकर भी न करें पार, वरना जीवन में आने लगती हैं परेशानियाँˈ
सीढ़ियों के नीचे दुबक कर बैठा था दोमुंहा सांप, वहीं दूसरी ओर दिखा खतरनाक रसल वाइपर, मचा हड़कंप
सीएमजी द्वारा नाउरू के राष्ट्रपति अडियांग के साथ विशेष साक्षात्कार
बढ़ रहा यूरिक एसिड का खतरा! पानी दे सकता है इस समस्या से राहत
दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद शाम को झमाझम बरसे मेघ, शहर भर में जलभराव