रांची, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड के सभी जिलों में दक्षिणी पश्चिमी मानसून अभी भी सक्रिय बना हुआ है। यही वजह है कि राज्य के विभिन्न जिलों में हर रोज बारिश हो रही है।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश गुमला जिले के बिशनपुर में 144 मिलीमीटर रिकार्ड की गई।
वहीं, रांची में इस दौरान 8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार 25 जुलाई को राज्य के दक्षिण-पूर्वी और उत्तर-पूर्वी जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है। इस दौरान इन जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं विभाग के अनुसार 27 जुलाई तक विभिन्न जिलों में हल्के से माध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में एक जून से 21 जुलाई तक 403.4 मिमी के मुकाबले अब तक 640.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है जो सामान्य बारिश के 59 प्रतिशत अधिक है।
इधर, मंगलवार को रांची और आसपास के इलाकों में मौसम साफ रहा और धूप खिली फिर बादल छा गया । धूप निकलने से लोगों को हल्की गर्मी और उमस का एहसास हुआ।
मंगलवार को रांची में अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री, जमशेदपुर में 33.8, डालटेनगंज में 32.2, बोकारो में 34.1 और चाईबासा में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
घुटने ˏ की ग्रीस कैसे बढ़ाएं? नेचुरोपैथी डॉक्टर ने बताया घुटने जवाब देने लगे हैं तो जरूर कर लें ये काम, बुढ़ापे तक नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत
भारत के इन 8 राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, भारी बारिश के आसार-रेड अलर्ट!
सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर 2 साल की बच्ची का अपहरण: दंपत्ति की दास्तान
राजस्थान में फिर लौटी मानसून की बहार, फुटेज में देखें 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
व्हेल ˏ मछली की उल्टी ने बदल दी किस्मत, गरीब मछुआरे रातोंरात बने करोड़पति – लगी 11 करोड़ की लॉटरी