रांची, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में सतर्कता जागरूकता अभियान 2025 के तहत सात नवंबर से सतर्कता महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. सीसीएल मुख्यालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय यह कार्यक्रम आठ नवम्बर तक चलेगा. इस महोत्सव का उद्देश्य कर्मचारियों तथा नागरिकों में ईमानदारी, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना है.
कार्यक्रम का विषय विजिलेंस : अवर शेर्यड रेसपोंसेबिलिटी (सतर्कता : हमारी साझा ज़िम्मेदारी) रखा गया है. सीसीएल की ओर से बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी गई है. इसके तहत बताया गया है कि सात नवम्बर को प्रारंभिक समारोह में कार्यक्रम का उद्धाटन किया जाएगा. इसके बाद प्रतिभागियों के लिए दो सदस्यीय स्ट्रीट पेंटिंग, पॉॅट पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही समुह में नारी शक्ति वंदना का भी आयोजन होगा.
इसी तरह कार्यक्रम के दूसरे दिन आठ नवम्बर को दो सदस्यीय फेस पेंटिंग प्रतियोगिता और सोलो सॉन्ग प्रतियोगिता आयोजित होगा. कार्यक्रम का समापन वेलिडिक्टरी सेशन के साथ किया जाएगा. प्रतियोगिता में विजेताओं प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी दिए गए कार्यक्रम में जारी क्यूमआर कोड को स्कैन कर या मोबाईल नंबर पर फोन कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

Nalanda Seat Live: मंत्री श्रवण कुमार और कांग्रेस के कौशलेंद्र के बीच 'कांटे की जंग', पहले चरण के मतदान का अपडेट

3 खिलाड़ी जिनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिलना चाहिए था मौका, BCCI ने इग्नोर कर दिया

दमोह पुलिस ने चोरों का गिरोह पकड़ा, छह लाख का माल बरामद, एक नाबालिग भी शामिल

Darbhanga Voting Live: दांव पर नीतीश सरकार के मंत्री संजय सरावगी की किस्मत, दरभंगा का लाइव वोटिंग अपडेट जानें

आराध्या कोˈ जन्म देने के बाद फूलकर गुब्बारा हो गई थी ऐश्वर्या राय जानिए कैसे लोगों के तंज के बावजूद कम किया वजन﹒




