अगली ख़बर
Newszop

हरदाः सड़क पर रखा मटेरियल बना सर दर्द

Send Push

हरदा, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . जिले के आदिवासी बाहुल्य टिमरनी ब्लाक अंतर्गत हरदा-टिमरनी मार्ग पर सरिया और गिट्टी का ढेर रखकर व्यापार किया जा रहा है. आवागमन के लिहाज से व्यस्त्तम मार्ग होने के बाद भी व्यापारी जबर्दस्ती गिट्टी और सरिया सड़क पर ही रखवाते हैं. नगर पालिका, स्थानीय प्रशासन का ध्यान इस और नहीं है, जबकि इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. लंबे समय से सड़क पर ही धंधा किया जा रहा है. पूर्व में शिकायत विरोध भी हो चुका है फिर भी कोई हल नहीं निकला है.

गिट्टी सर दर्द बना – दुबेभाजपा पार्षद सुनिल दुबे का कहना है कि सड़क पर रखा गया गिट्टी का ढेर सर दर्द बन गया है. चार पहिया, दो पहिया या फिर बड़े वाहनों के पहिये में फंसकर गिट्टी उचकती है. जिससे आसपास के लोग जख्मी हो जाते हैं. जान लेवा घटना तो नहीं हुई है. छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होने पर भी अनसुना किया जा रहा है. पहिये में गिट्टी फंसकर उचकने से कभी कोई बड़ी घटना हो सकती है . लोड वाले वाहन के पहिया गिट्टी से पंचर हो सकते हैं. दुर्घटना की तमाम संभावनाएं बनी हुई है फिर भी उसे नजरंदाज किया जा रहा है. पार्किंग और मटेरियल रखने की जगह नहीं है फिर भी सड़क पर से लंबे समय से व्यापार किया जा रहा है. व्यापार धंधा करने के संबंध में जो गाइडलाइन जारी की गई है. उसका पालन नहीं किया जा रहा है. नियमों के अनदेखी करते हुए व्यापारी को संरक्षण दिया जा रहा है.

व्यापारी के रवैये से व्यापक असंतोष – गुर्जर

विधायक प्रतिनिधि गंगाराम गुर्जर का कहना है कि सड़क पर गिट्टी सरिया व अन्य मटेरियल रखकर धंधा करने वाले व्यापारी के खिलाफ व्यापक असंतोष व्याप्त है. नगर परिषद और स्थानीय प्रशासन समय रहते रुचि लेकर कार्यवाही नहीं किये तो असंतुष्ट लोग संगठित होकर आंदोलन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जायेंगे. जिसकी सारी जवाबदारी संबंधित अधिकारी की होगी.

फुटपाथी व्यापारियों पर तत्काल एक्शन – मुकाती

ओम प्रकाश मुकाती का कहना है कि सड़क के किनारे ठेले व अन्य माध्यम से धंधा करने वाले फुटपाथी व्यापारियों पर तत्काल एक्शन लिया जाता है. जुर्माना लगाने के साथ-साथ तोड़फोड़ की भी कार्यवाही की जाती है. बड़े व्यापारी के खिलाफ कार्यवाही में रुचि क्यों नहीं दिखाई जा रही है. इसके पीछे कारण क्या है. यह जांच का विषय बन गया है.

आवागमन में हो रही दिक्कत – योगीनाथ

पूर्व युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजेश योगीनाथ का कहना है कि सड़क पर गिट्टी सरिया का ढेर लगा होने से जब दोनों तरफ से बड़े वाहन आ जाते हैं तो पैदल और दो पहिया वाहनों के लिए जगह नहीं बचती है. गाड़ी खड़ी करके किनारे होकर अपना बचाव करते हैं. अन्यथा दुर्घटना के शिकार हो जाये. ऐसी स्थिति रोजाना बनती है, बड़ी घटना नहीं होने के कारण अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे जब कोई बड़ी घटना हो जायेगी तब फौरन गंभीरता से लेकर न केवल अतिक्रमण हटाया जायेगा अपितु उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी. आमतौर पर ऐसी फितरत हो गई है कि हादसे के बाद ही हरकत में आते हैं. उसके पहले घटना को और स्थिति को देखकर अनसुना कर देते हैं. आते-जाते लोग देखते हैं और हिम्मत जुटाकर बोलते हैं फिर भी प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है.

क्या कहते जबाबदार –

आपके द्वारा जानकारी संज्ञान में लाई गई आवागमन को सुगम बनाने के लिए सड़क पर से गिट्टी सरिया सहित अन्य मटेरियल को हटवाने के साथ साथ व्यापारी के खिलाफ इस संबंध में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

संजीव कुमार नागू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, टिमरनी.

————————————————————————-

(Udaipur Kiran) / Pramod Somani

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें