इस्लामाबाद, 23 मई . पाकिस्तान की पर्वतारोही नैला कियानी ने दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा पर चढ़ाई करके इतिहास रच दिया है. वह 8,000 मीटर (26,247 फीट) से ऊंची दुनिया की 14 चोटियों में से 12 पर चढ़ने वाली पाकिस्तान की पहली महिला बन गई हैं. नेपाल और भारतीय राज्य सिक्किम की सीमा पर स्थित कंचनजंगा हिमालय में सबसे चुनौतीपूर्ण चढ़ाई में से एक है.
पाकिस्तान के द नेशन अखबार के अनुसार कियानी की यह अभियान पाकिस्तान के पर्वतारोहण इतिहास में महत्वपूर्ण है. वह उन 17 महिलाओं के वैश्विक समूह में शामिल होने के करीब पहुंच गई हैं, जिन्होंने सभी 14 चोटियों पर विजय प्राप्त की है. अल्पाइन क्लब ऑफ पाकिस्तान ने बयान में कहा, यह पाकिस्तान के पर्वतारोहण के इतिहास में एक यादगार पल और राष्ट्रीय गौरव का एक बड़ा क्षण है.
दुबई में रहने वाली बैंकर, शौकिया मुक्केबाज, एयरोस्पेस इंजीनियर और दो बच्चों की मां कियानी ने लगातार उच्च-ऊंचाई वाले पर्वतारोहण की पुरुष-प्रधान दुनिया में बाधाओं को तोड़ा है. उन्होंने लंदन विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है और वर्तमान में एचएसबीसी बैंक में एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं.
—————
/ मुकुंद
You may also like
शिव चालीसा का पाठ करते समय इन 5 भूलों से रहें सावधान! वरना रुद्र रूप में प्रकट हो सकते हैं महादेव, वायरल वीडियो में जाने सबकुछ
उपचुनाव के छह महीने बाद ही राजस्थान में बीजेपी के भीतर घमासान! दो भाजपा नेताओं के बीच छिड़ा पोस्टर वार, जाने पूरा विवाद
गढ़चिरौली में 36 घंटे की मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, हथियार समेत अन्य सामान जब्त
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सबसे ज्यादा 'खुश और सर्वश्रेष्ठ' हैं: दिनेश कार्तिक
विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्रंप के मध्यस्थता के दावे को फिर किया खारिज