मंदसौर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . स्थानीय गोल चौराहा गाड़ी अड्डा क्षेत्र में व्यापारी का ब्रेसलेट मिलने पर एक युवक ने ईमानदारी की अनोखी मिसाल पेश की. जानकारी के अनुसार,अनाज व्यापारी मयंक जैन का ब्रेसलेट दो दिन पूर्व उनकी दुकान के पास गिर गया था. ब्रेसलेट गुम होने का पता चलने पर मयंक ने अपने पड़ोसी सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सेठिया की मदद से आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले.
जांच में एक युवक कैमरे में ब्रेसलेट उठाते हुए दिखाई दिया. तत्पश्चात युवक की तलाश शुरू की गई. खोजबीन में पता चला कि वह युवक राजेश पन्नालाल परमार, निवासी इंदिरा कॉलोनी मंदसौर है. इस पर दिलीप सेठिया ने भाजपा नेता अंबालाल चौहान से संपर्क किया, जो उसी क्षेत्र में निवासरत हैं. चौहान ने फुटेज देखकर युवक की पहचान की और उससे संपर्क किया. राजेश ने पूर्ण ईमानदारी का परिचय देते हुए ब्रेसलेट मिलने की बात स्वीकार की और उसे व्यापारी मयंक जैन को लौटा दिया. इस कार्य से सभी ने राजेश की सच्चाई और ईमानदारी की सराहना की. व्यापारी मयंक जैन ने ब्रेसलेट सुरक्षित लौटाने के लिए राजेश परमार का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने इस खोज में सक्रिय सहयोग देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सेठिया और भाजपा नेता अंबालाल चौहान का भी धन्यवाद किया.
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like

दिल्ली में युवक ने छात्रा पर तेजाब फेंका, कॉलेज जाते समय दिया घटना को अंजाम

सोने पर बाबा वेंगा की बड़ी भविष्यवाणीः पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

माइंडफुल ईटिंग : हर बाइट से शरीर और मन को पोषण, जानें क्या कहता है आयुर्वेद

“पहले बिल चुकाओ, फिर मिलेगा शव”, मृतक के परिजनों ने लगाई गुहार

इंडिया से 100 देशों में एक्सपोर्ट होती है ये कार, जापान और ऑस्ट्रेलिया सबसे बड़े खरीदार





