मंडी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा जिला अध्यक्ष निहाल ने जॉब ट्रेनी मामले पर कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को ठगने का एक नया जाल है, नौकरियों का मुद्दा ना उठे इसके लिए यह सरकार के लिए एक साल का जीवनदान है। निहाल ने सीधा-सीधा कहा कि कांग्रेस सरकार केवल युवाओं को ठगने और शोषित करने का काम करती है।
निहाल ने कहा कि लोकतंत्र और जनतंत्र के इतिहास में शायद कांग्रेस जैसी सरकार ना कभी पहले आई और ना आएगी। पहले यह एक फैसला लेती ही नहीं है और जो फैसला लेती है वह जन विरोधी होता है। निहाल चंद ने कहा कि जॉब ट्रेनी भर्ती प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश के 12 लाख युवाओं के साथ एक बहुत बड़ा धोखा है पहले तो जॉब ट्रेनी बनने के लिए परीक्षा देनी पड़ेगी और उसके 2 साल बाद भी कोई गारंटी नहीं है की हिमाचल प्रदेश में युवाओं को कोई पक्की नौकरी मिलेगी। एक बार कड़ी मेहनत करने के बाद अगर परीक्षा देने के बाद व्यक्ति को नौकरी लग जाए और उसके बाद दूसरी परीक्षा की बारी आ जाए तो ऐसी नौकरी व्यक्ति कहां डालेगा, इससे युवा परेशान रहेगा और असमंजस जिस में रहेगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वर्तमान सरकार में केवल मित्रों को नौकरियां दी जा रही है और किसी को भी नौकरी नहीं दी गई है। वन, पशु, चिकित्सक, मुख्यमंत्री मित्रों जैसे शब्द हिमाचल प्रदेश में प्रचलित और प्रसिद्ध है, और ऐसे ही लोगों को नौकरियां देने का काम चल रहा है। हिमाचल प्रदेश की लाइब्रेरी में अनेकों युवा एग्जाम की तैयारी करते हैं पर अगर एग्जाम आते हैं तो वह रद्द हो जाते हैं या उनका परिणाम रुक जाता है। हम याद दिलाना चाहेंगे कि यह वही सरकार है जिन्होंने नौकरी देने वाले संस्थान बंद कर दिए और एक ही अधिसूचना से हिमाचल प्रदेश के 1.50 लाख पदों को समाप्त कर दिया, रोजगार के अवसर एवं साधन भी समाप्त कर दिए। न आउटसोर्स पॉलिसी बनी न नौकरी देने का कोई रास्ता खुला।
निहाल चंद ने कहा कि इस पॉलिसी को कामयाब बनाने के लिए प्रदेश सरकार के पास कोई भी फार्मूला नहीं है यह केवल मात्र युवाओं के साथ एक मजाक है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
चीन ने अमेरिका के एक सरकारी कर्मचारी को देश छोड़ने से रोका, वॉशिंगटन ने जताई गहरी चिंता
Metro In Dino: बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के करीब पहुंचा
पहले की भावुक पोस्ट, फिर हटा ली, 3 साल पहले लव मैरिज करने वाली भारती की कहानी रूला देगी
वाराणसी : करपात्र प्राकट्योत्सव में दीपों की रोशनी से नहाया धर्मसंघ
पुलिस पर कातिलाना हमले के दोषी को तीन वर्ष का कारावास