Next Story
Newszop

एसएसबी ने तस्करी के दो सौ किलो गांजा किया जब्त

Send Push

अररिया 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 56 वीं बटालियन की बाह्य सीमा चौकी जोगबनी की सी समवाय द्वारा कुचगामा गांव में दो सौ किलोग्राम तस्करी का गांजा जब्त किया गया है।

एसएसबी ने यह कार्रवाई भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 183 के नजदीक भारतीय परिक्षेत्र में बॉर्डर से सौ मीटर की दूरी पर करते हुए तस्करी के गांजा को जब्त किया।एसएसबी की बाह्य सीमा चौकी जोगबनी को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से भारत बड़े पैमाने पर गांजा की तस्करी होनी है।इसी सूचना पर विशेष नाका टीम के द्वारा तस्करी के गांजा को जब्त किया।

आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद एसएसबी ने जब्त गांजा को बुधवार को जोगबनी थाना के सुपुर्द कर दिया।एसएसबी सहित जोगबनी थाना पुलिस गांजा तस्करी के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Loving Newspoint? Download the app now