—वाराणसी की पुलिसिंग, यातायात, सुरक्षा-व्यवस्था,वीवीआईपी सुरक्षा प्रबंधन से जुड़े अनुभव साझा किए
वाराणसी, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस में पदोन्नत अधिकारियों के दल से सोमवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल गर्मजोशी से मिले। “भारत भ्रमण कार्यक्रम” के दौरान शहर में आए दल से शिष्टाचार भेंट में पुलिस कमिश्नर ने वाराणसी की पुलिसिंग, यातायात, सुरक्षा-व्यवस्था,वीवीआईपी सुरक्षा प्रबंधन आदि विषयों पर जानकारी देते हुए अपने अनुभव साझा किए ।
17 सदस्यीय दल में शामिल 09 महिला अफसरों से संवाद के दौरान पुलिस कमिश्नर ने खास तौर पर वाराणसी कमिश्नरेट की कार्यशैली और संरचना की भी जानकारी दी। उन्होंने यातायात नियंत्रण, डॉयल 112, अत्याधुनिक एसओजी व सर्विलांस टीम, ड्रोन और एंटी-ड्रोन प्रणाली, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सुरक्षा, कमाण्ड सेन्टर आदि की कार्यप्रणाली को लेकर सवालों का जबाब भी सीपी ने दिया। वाराणसी जैसे ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व के शहर में तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर पुलिस कमिश्नर ने बल दिया। देश प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराधों की चुनौती से निपटने के लिए तकनीकी दक्षता और अपराधियों से आगे की सोच रखने की जरूरत को भी बताया।
सीपी ने महिलाओं व बच्चों के खिलाफ अपराधों पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही, भ्रष्टाचार के प्रति पूर्ण असहिष्णुता और निष्पक्ष पैरवी को पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी बताई। पुलिस आयुक्त ने ईमानदारी, नैतिक मूल्यों, कर्तव्यनिष्ठा और सत्य के मार्ग पर चलने को एक सफल अधिकारी की पहचान बताया । उन्होंने प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने व्यक्तित्व को इन गुणों से संवारें, तभी आप प्रशासनिक सेवा में हीरे की तरह चमकेंगे। संवाद के समापन पर सामूहिक भोजन के दौरान टीम वर्क और सहयोग की भावना को आगे बढ़ाने का संदेश दिया गया । इस कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा सहित वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे ।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
भारतीय टीम एशिया कप जीतकर लौटेगी : कपिल देव
कोलकाता चिड़ियाघर में दो बाघिनों की मौत, बंगाल सीडब्ल्यूएलडब्ल्यू ने दिए जांच के आदेश
Pitru Paksha 2025:आपको करना चाहिए अभी इन नियमों का पालन, आपके पूर्वजों का मिलेगा आशीर्वाद
'मेरे साथ सेक्स करो, तब बच्चा होगा...' रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने बहू को किया प्रताड़ित, मामला जानकर उड़ जाएंगे होश
अमेरिका के टैरिफ से राजस्थान में हाहाकार! 200 करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर अटके, बंद हो सकती है 300 से ज्यादा फैक्ट्रियां