कटिहार, 31 मई . भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज राय की अध्यक्षता में पूर्णिया जिला प्रभारी नवीन झा की आवास पर शनिवार को जिला कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत दर्ज करना और बिहार में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना है.
जिला अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जिले के सभी सातों विधानसभा में सशक्त संगठन को धारदार बनाते हुए जीत दर्ज करने को लेकर पूरी तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि बुथ सशक्तिकरण अभियान के साथ हर बूथ पर कार्यकर्ता अपनी सक्रियता निभाते हुए सरकार की योजनाओं को जनता तक ले जाकर बताने का काम करेंगे.
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, कोढा विधायक कविता पासवान, जिला प्रभारी संतोष सुराना, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो, चंद्रभूषण ठाकुर, सुनील कर्ण, कृष्ण कुमार सहराय, जिला महामंत्री रामनाथ पांडे, तपन अधिकारी, जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश गुड्डू, बरुण झा, शंभू नाथ चौधरी, प्रियंका सिंह आदि उपस्थित थे.
—————
/ विनोद सिंह
You may also like
बीसलपुर बांध में पानी की घटती आवक के चलते तीन गेट बंद
एपस्टीन केस के धागों में उलझे ट्रंप, गिस्लेन मैक्सवेल ने गवाही के लिए रखी शर्त
बिहार में आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन में नाम 'सैमसंग', पिता का नाम 'आईफोन', माता का नाम 'स्मार्टफोन' लिखा
PMMY – क्या आपको अपना व्यवसाय बढ़ाना हैं, सरकार इस स्कीम से दे रही हैं बिना गारंटी के लोन
Mahila Samman Savings Certificate- बुढ़ापे की नहीं रहेगी चिंता, इस योजना में करें निवेश