Next Story
Newszop

फरीदाबाद: झूठे रेप केस से परेशान युवक की मौत, पांच के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

Send Push

फरीदाबाद, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । झूठे रेप मुकदमे से परेशान एक युवक की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक मुकेश का शव हरियाणा के पलवल के दीघोट गांव में उसके खेत में मिला। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया।मृतक के भाई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 15 अगस्त को उनका भाई मुकेश फरीदाबाद गया था। वहां उसके खिलाफ एक झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया गया। इसके बाद से मुकेश मानसिक रूप से परेशान था। सुरेंद्र के अनुसार, उनके भतीजे निरज के पास मुकेश के मोबाइल से फरीदाबाद के थाना सेक्टर-58 से फोन आया था। फोन करने वालों ने धमकी दी कि या तो लडक़ी की शादी के लिए पैसे दें, नहीं तो मुकदमा दर्ज करा देंगे। मृतक के भाई ने एक महिला लक्ष्मी और अन्य लोगों पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस के कुछ कर्मचारी भी इस मामले में शामिल हैं। सुरेंद्र के पास आरोपी लक्ष्मी और थाने से आए फोन की रिकॉर्डिंग मौजूद है। पुलिस ने मामले में महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है। सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

—-

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Loving Newspoint? Download the app now