बैंगलोर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के कारवार से कांग्रेस विधायक सतीश कृष्ण सेल के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 13 व 14 अगस्त को कारवार, गोवा, मुंबई और नई दिल्ली समेत कई स्थानों पर छापा मारा। यह छापेमारी विधायक के खिलाफ लौह अयस्क के कथित अवैध निर्यात से संबंधित एक मामले में धन शोधन जांच के तहत की गई।
ईडी ने शुक्रवार काे जारी एक बयान में कहा कि छापे में 1.68 करोड़ नकद और 6.75 किलोग्राम सोने के आभूषण, बैंक खातों से 14.13 करोड़ की राशि जब्त की है। इसके अलावा कई दस्तावेज, ईमेल और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त किए।
यह मामला कर्नाटक लोकायुक्त द्वारा 2010 में की गई जांच से उत्पन्न हुआ, जिसमें बेल्लारी से बेलेकेरी बंदरगाह तक लगभग आठ लाख टन अवैध रूप से परिवहन किये गए लौह अयस्क का पता चला।
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने पिछले साल इस मामले में विधायक की सात साल की जेल की की सजा को निलंबित करने का आदेश दिया था। एक विशेष अदालत ने पहले भी सेल और अन्य को बेलेकेरी बंदरगाह से लौह अयस्क के अवैध निर्यात से संबंधित कई मामलों में दोषी पाया था।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा
You may also like
क्या आपकी कमर पर भी पड़ते हैं ऐसे डिंपल?ˈ तो इसके फायदे भी जान लीजिए
दीमक से परेशान हैं? मात्र 10 रुपये में बनाएंˈ यह शक्तिशाली इंजेक्शन… बस लगाते ही जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ेंगी
राजस्थान में शादी के नाम पर ठगी: युवक की दुल्हन फरार
शादी के बाद भी आखिर क्यों भटकता है मर्दोंˈ का मन? पराई औरतों में दिलचस्पी की ये वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
प्रेमानंद महाराज पर विवाद: श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष ने उठाए सवाल