-महिमा टेटे, नवनीत कौर और लालरेमसियामी ने भारत के लिए दागे गोल
नई दिल्ली, 26 अप्रैल . भारतीय महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के अपने पहले मुकाबले में शानदार संघर्ष किया, लेकिन वे पर्थ हॉकी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ टीम से 3-5 से हार गई. भारत की ओर से महिमा टेटे (27’), नवनीत कौर (45’) और लालरेमसियामी (50’) ने गोल किए, जबकि ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के लिए नीसा फ्लिन (3’), ओलिविया डाउनस (9’), रूबी हैरिस (11’), टैटम स्टुअर्ट (21’) और केंड्रा फिट्जपैट्रिक (44’) ने गोल दागे.
तेज शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ ने बनाई मजबूत बढ़त-
मैच की शुरुआत तेज रफ्तार के साथ हुई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ ने शुरुआती बढ़त बनाते हुए नीसा फ्लिन (3′) के फील्ड गोल से खाता खोला. इसके बाद टीम ने लगातार दबाव बनाए रखा और ओलिविया डाउनस (9′) व रूबी हैरिस (11′) ने भारतीय डिफेंस में चूक का फायदा उठाकर दो और फील्ड गोल दाग दिए. पहले क्वार्टर के बाद ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ ने 3-0 की मजबूत बढ़त बना ली थी.
भारत ने दिखाई जुझारूपन, लेकिन बढ़त कायम रही-
दूसरे क्वार्टर में भी ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ का दबदबा बना रहा. लगातार पेनल्टी कॉर्नर अर्जित करने के बाद टैटम स्टुअर्ट (21′) ने एक को गोल में बदलकर स्कोर 4-0 कर दिया. हालांकि, भारतीय टीम ने हार नहीं मानी और महिमा टेटे (27′) ने शानदार फील्ड गोल कर भारत के लिए खाता खोला. हाफ टाइम तक स्कोर 1-4 था.
नवनीत और लालरेमसियामी ने दिखाई वापसी की झलक-
तीसरे क्वार्टर में केंड्रा फिट्जपैट्रिक (44′) ने एक और गोल कर ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ को 5-1 की बढ़त दिलाई. इसके तुरंत बाद भारत ने जवाबी हमला बोला और उपकप्तान नवनीत कौर (45′) ने फील्ड गोल कर स्कोर 2-5 किया. अंतिम क्वार्टर में दोनों टीमों ने मौके बनाए. भारत की ओर से लालरेमसियामी (50′) ने एक और शानदार फील्ड गोल किया, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम वापसी पूरी नहीं कर पाई और मुकाबला 3-5 पर समाप्त हुआ.
पहलगाम हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि-
इस मैच के दौरान भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहल्गाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के सम्मान में काली पट्टियां बांधकर खेला. टीम ने पूरे ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान काली पट्टी पहनने का फैसला किया है, ताकि पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की जा सके.
अगला मुकाबला रविवार को-
भारतीय महिला हॉकी टीम अब रविवार, 27 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:40 बजे शुरू होगा. टीम मजबूत वापसी की उम्मीद के साथ मैदान में उतरेगी.
—————
दुबे
You may also like
जाति जनगणना के बाद क्या आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने का रास्ता साफ़ होगा?
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के रूप में दोबारा चुने जाने पर एंथनी अल्बानीज को बधाई दी
शरीर को अंदर से गर्म रखती है ये 9 चीजें! सर्दी में मौसम में जरुर खाएं‹ 〥
3 महीने बाद फिर से बना शुभ संयोग इन 6 राशियों को मिलेगा कुछ विशेष लाभ, खुलेगी सोई किस्मत
पहलगाम अटैक के बाद बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, बॉर्डर पर घुसपैठ करते हुए सेना के हत्थे चढ़ा पाक रेंजर