मुरादाबाद , 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मुरादाबाद जनपद में Saturday को छह स्थानों पर आतिशबाजी की दुकानों में बिक्री शुरू हो गई. जोे 20 अक्टूबर तक जारी रहेगाी. दुकानें सजने के बाद अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण किया और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने की व्यवस्थाओं को परखा.
मुरादाबाद में छह स्थानों पर कुल 206 दुकानें लगेंगी. तीन दिन तक चली नीलामी की कवायद के बाद आतिशबाजी का बाजार शुक्रवार को फाइनल हो गया था. फुटकर दुकानदारों का किराया भी पहले से 15 हजार प्रति दुकान निर्धारित कर दिया गया था. मुरादाबाद में आज से छह स्थानों पर आतिशबाजी का बाजार लग गया है. इन छह स्थलों पर 206 दुकानों की संख्या तय की गई है जिसमें दुकानदार किराए पर दुकान लेकर बिक्री कर रहे है. मंडी समिति, बुद्धि विहार उत्तरी, बुद्धि विहार दक्षिणी, पारकर कालेज, पॉलीटेक्निक की नीलामी हुई थी जबकि ट्रांसपोर्ट नगर में 8 फुटकर दुकानें किराए पर संचालित होंगी. यहां की बोली नहीं लगी. आयुध प्रभारी विनय पांडे के अनुसार सभी स्थानों पर आज 18 से 20 अक्टूबर तक बिक्री होगी.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
काशी में छोटी दिवाली पर राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने सौ से अधिक आकाशदीप उड़ाए
(अपडेट) जबलपुर में दीपावली की पूर्व संध्या पर 51 हजार दीपों की रोशनी से जगमग हुआ गौरीघाट
बिहार विधानसभा चुनाव: नामांकन का अंतिम दिन, दिवाली का जश्न
CWC 2025: इंग्लैंड से करीबी हार के बाद टूटीं स्मृति मंधाना, आंखों में छलक आए आंसू
दीपावली पर बॉलीवुड की ये फिल्में बनाती हैं जश्न को खास!