जैसलमेर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जैसलमेर शहर से 26 अक्टूबर से नई उड़ान सेवाएं शुरु की जाएंगी.
जैसलमेर एयरपोर्ट निदेशक प्रमोद मीणा ने बताया कि 26 अक्टूबर से इंडिगो एयरलाइंस द्वारा जयपुर-जैसलमेर, मुंबई-जैसलमेर और बेंगलुरु-जैसलमेर उड़ान सेवाएं दी जाएंगी. वहीं, एयर इंडिया द्वारा नई दिल्ली-जैसलमेर फ्लाइट सेवा शुरू की जाएगी. इन उड़ानों के शुरू होने से जैसलमेर देश के प्रमुख शहरों से और मजबूत हवाई नेटवर्क से जुड़ जाएगा. पर्यटन कारोबारियों का मानना है कि इससे जैसलमेर की पहचान सिर्फ पर्यटन नगरी के रूप में ही नहीं, बल्कि व्यवसायिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में भी बढ़ेगी.
स्थानीय लोग भी खुश हैं, क्योंकि इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. स्थानीय गाइड और रेगिस्तान सफारी संचालक कहते हैं कि अब उन्हें अधिक पर्यटक मिलेंगे और उनकी आमदनी बढ़ेगी.
हवाई कनेक्टिविटी के बहाल होने से जैसलमेर की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. विशेषज्ञों के अनुसार, हवाई मार्ग से आने वाले पर्यटक अक्सर अधिक खर्च करने वाले होते हैं. इससे स्थानीय व्यवसाय और उद्योगों को लाभ होगा.
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर
You may also like
UPSC NDA और NA II परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित
IND vs WI: मोहम्माद सिराज ने तोड़ा मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड, इस मामले में बने नम्बर वन
बूढ़े चाचा के हाथ लगी जवान` कली` देखकर लोग बोले–घोड़ों को मिल नहीं रही घास गधे खा रहे च्यवनप्राश
Bigg Boss 19 Promo: अभिषेक बजाज और अमल मलिक के बीच हुई हाथापाई, खूब दीं गंदी गालियां, अशनूर के कारण हुआ झगड़ा
भारी बारिश के दौरान हुआ रावण दहन, बुराई पर अच्छाई की जीत का दिया संदेश