बीकानेर, 18 सितंबर. आयुक्तालय महाविद्यालय शिक्षा Rajasthan के आदेशानुसार 24 से 26 सितंबर तक राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम के अंतर्गत प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी.
कार्यशाला के संयोजक डॉ. देवेश खंडेलवाल ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ इंडस्ट्री आधारित अप्रेंटिसशिप का अवसर उपलब्ध कराना है. इस नई उच्च शिक्षा पहल के जरिए छात्रों को न केवल सैद्धांतिक ज्ञान मिलेगा बल्कि व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त होगा, जिससे रोजगार की संभावनाएं और मजबूत होंगी.
उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में जयपुर, उदयपुर, चूरू, पाली, सिरोही सहित कई जिलों के महाविद्यालयों से आए प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने एक समिति का गठन किया है और सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंप दी हैं.
दूसरे जिलों से आने वाले प्रशिक्षकों और विशेषज्ञों के लिए आवास एवं भोजन की सुविधा महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी.
You may also like
मोदी सरकार का दिवाली धमाका: इन 35 चीजों पर अब जीरो टैक्स, देखें पूरी लिस्ट!
Rajasthan: सीएम भजनलाल ने की बड़ी घोषणा, 22 से 29 सितंबर तक चलेगा जीएसटी बचत उत्सव
शारदीय नवरात्रि की उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
ट्रेन में टिकट चेक करते समय युवती आ गई पसंद तो, TTE ने इंस्टाग्राम पर भेज दिया फॉलो रिक्वेस्ट, खुद लड़की ने पोस्ट कर कहा...
शारदीय नवरात्रि : श्री जीवदानी देवी मंदिर में भक्तों की उमड़ी भारी भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम