देहरादून, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) . सैन्य अस्पताल देहरादून में आज एक गरिमामय कमान परिवर्तन समारोह में ब्रिगेडियर प्रफुल मोहन ने ब्रिगेडियर परिक्षित सिंह से मिलिट्री अस्पताल की कमान का कार्यभार ग्रहण किया. पारंपरिक सैन्य रीति और अनुशासन के बीच संपन्न इस समारोह में कमान दंड का प्रतीकात्मक हस्तांतरण किया गया, जो अधिकार एवं उत्तरदायित्व के औपचारिक परिवर्तन का प्रतीक है.
ब्रिगेडियर परीक्षित सिंह ने अपने दो वर्ष और एक महीने के कार्यकाल के दौरान, चिकित्सा देखभाल, बुनियादी ढांचे में सुधार और गुणवत्ता सुधार के क्षेत्र में अस्पताल को कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां दिलाईं. उनके नेतृत्व में, मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून ने रोगी देखभाल और परिचालन तत्परता के उच्चतम मानकों को निरंतर बनाए रखा.
नव नियुक्त कमांडेंट, ब्रिगेडियर प्रफुल मोहन, एक प्रतिष्ठित क्लिनिकल फार्माकोलॉजिस्ट हैं तथा पुणे स्थित आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी) में फार्माकोलॉजी विभाग के प्रमुख के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उनका समृद्ध शैक्षणिक और नैदानिक अनुभव, अस्पताल को चिकित्सा उत्कृष्टता एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में और अधिक सुदृढ़ करेगा.
ब्रिगेडियर पारिक्षित सिंह अब कमान अस्पताल चंडीमंदिर में ब्रिगेडियर-इन-चार्ज (प्रशासन) का दायित्व संभालेंगे.
इस अवसर पर सैन्य अस्पताल देहरादून के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवारों ने ब्रिगेडियर पारिक्षित सिंह को उनके प्रेरणादायी नेतृत्व और उल्लेखनीय योगदान के लिए धन्यवाद दिया और ब्रिगेडियर प्रफुल मोहन का इस प्रतिष्ठित संस्थान की नई कमान संभालने पर गर्मजोशी से स्वागत किया.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like

टॉस के वक्त ऐसा क्या हुआ जो झूम उठे सूर्यकुमार यादव? विरोधी कप्तान मार्श को ही गले लगा लिया

गजब! फर्जी अधिकारी बन अस्पतालों में मिलाया फोन, सीएम ऑफिस के लेटरहेड जारी किए, दिल्ली से आरोपी गिरफ्तार

IPO Calendar: अगले हफ्ते 5 आईपीओ की एंट्री, क्या Groww करेगा पैसा ग्रो? जानें कौन-कौन से इश्यू हैं लाइन में और कितना है जीएमपी

पंजाब: खालिस्तानी संगठन से जुड़े दो लोग गिरफ्तार, टारगेट किलिंग की कर रहे थे तैयारी

आरएसएस का विरोध वही करता है जो... अब बाबा रामदेव ने ये क्या कह दिया? सियासी घमासान तय





