धमतरी, 29 अप्रैल .नगर निगम धमतरी में टैक्स जैसे संपत्तिकर, समेकित कर, जल कर एवं शिक्षा उपकर जैसे टैक्स जमा करने के लिए केवल आज 30 अप्रैल तक का समय बचा हुआ है. टैक्स जमा नहीं करने वाले बकाएदार की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे और उन्हें अतिरिक्त अधिभार भी देना पड़ेगा. इन सबसे बचने के लिए नगर निगम ने करदाताओं से अपील की है कि वे शीघ्र अति शीघ्र अपना टैक्स जमा कर दें और किसी भी प्रकार की कार्रवाई से बचे.
मालूम हो कि अप्रैल का यह अंतिम माह चल रहा है जो कि टैक्स के लिए भी वित्तीय वर्ष का अंतिम माह है. इस माह में टैक्स जमा करना अनिवार्य होता है. टैक्स वसूली के लिए निगम विशेष अभियान चला रही है और राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी टैक्स वसूलने के लिए रोजाना फील्ड पर निकल रहे हैं. आयुक्त प्रिया गोयल के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर पीसी सार्वा लगातार टैक्स वसूली की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने राजस्व विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारियों को अधिक से अधिक कर वसूली का लक्ष्य दिया है. आयुक्त ने भी सभी प्रकार के टैक्स वसूली को लेकर निगम के अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. करदाताओं को टैक्स जमा करने में सुविधा देने के लिए आनलाइन यूपीआई सिस्टम जैसे फोन पे, गूगल पे एवं पेटीएम जैसी सुविधाएं निगम दे रही है. कार्यालयीन समय पर आसानी से टैक्स जमा किया जा सकता है. टैक्स जमा नहीं करने वाले करदाता के विरुद्ध कई बड़ी कार्रवाई निगम ने की है.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
मात्र 3 दिन में खराटे बंद ! सर्दी, जुकाम, बाल झाड़ना भी होगा ठीक 〥
कंगाल हुआ पाकिस्तान : टीम इंडिया ने पाकिस्तान से आखिरी खुशी भी छीनी, 1000 करोड़ खर्च करने का भी नहीं हुआ फायदा 〥
UP Weather News: यूपी में लगातार दिन तक भारी बारिश शुरू और घने कोहरे का अलर्ट हुआ जारी, फिर से गिरेगा पारा 〥
The Bold and the Beautiful: Ridge के दिल में Brooke के लिए उलझनें
क्या लिपस्टिक मछली के तेल से बनती है? जानें यहाँ 〥