रायपुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1101.0 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्यस्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से आज गुरुवार काे प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1503.6 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है. बेमेतरा जिले में सबसे कम 512.0 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है.
रायपुर संभाग में रायपुर जिले में 1009.7 मिमी, बलौदाबाजार में 893.2 मिमी, गरियाबंद में 1045.1 मिमी, महासमुंद में 897.0 मिमी और धमतरी में 1029.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है.
बिलासपुर संभाग में बिलासपुर जिले में 1112.0 मिमी, मुंगेली में 1079.3 मिमी, रायगढ़ में 1322.3 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 1047.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1337.5 मिमी, सक्ती में 1225.6 मिमी, कोरबा में 1099.8 मिमी और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 1017.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है.
दुर्ग संभाग में दुर्ग जिले में 859.8 मिमी., कबीरधाम में 770.2 मिमी., राजनांदगांव में 914.3 मिमी., मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1338.2 मिमी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 814.0 मिमी और बालोद में 1175.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है.
सरगुजा संभाग में सरगुजा जिले में 744.3 मिमी., सूरजपुर में 1122.6 मिमी, बलरामपुर में 1497.7 मिमी., जशपुर में 1039.1 मिमी., कोरिया में 1175.6 मिमी और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1060.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है.
बस्तर संभाग में बस्तर जिले में 1487.7 मिमी.,कोंडागांव जिले में 1031.3 मिमी., कांकेर में 1253.9 मिमी., नारायणपुर में 1317.4 मिमी., दंतेवाड़ा में 1452.7 मिमी. और सुकमा में 1147.8 मिमी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है.
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
घर बैठे हर महीने कमाएं 6000 रुपये, पोस्ट ऑफिस की इस धांसू स्कीम में आज ही करें निवेश!
क्या आप जानते हैं पृथ्वी की` वो सड़क जहां से आगे कुछ नहीं है? जानिए दुनिया की आखिरी सड़क से जुड़ी चौंकाने वाली सच्चाई
6 महीने में 14% चढ़ा डिफेंस सेक्टर का यह स्टॉक, तीन ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह; कहा- ₹6,220 पहुंचेगा शेयर
श्वेता तिवारी का ग्लैमरस स्टाइल, गाउन में शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
आईएफटीएम टॉप रेसा 2025: कन्नौज के इत्र से महका पेरिस, इको टूरिज्म से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक