बर्दवान, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार दोपहर 18 दिन के एक शिशु के अचानक गायब होने की सूचना मिली. अस्पताल प्रशासन और पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी.
मिली जानकारी के अनुसार, शिशु की मां सेलेफा बीबी अपने बच्चे के इलाज के लिए अस्पताल की आउटडोर में आई थीं, साथ में उनकी मां हमीदा बीबी भी थीं. शिशु का पिता सुजल शेख उस समय दवा लेने गए थे. इलाज का इंतजार करते हुए सेलेफा और उनकी मां प्रसूति विभाग के सामने बरामदे में बैठे थे.
अचानक, पीली रंग की चूड़ादार पहनें एक महिला उनके पास आई और शिशु को कुछ समय के लिए गोद में लेकर उसे प्यार करने लगी. कुछ सेकंड के लिए ध्यान भटकने पर, वह महिला शिशु को लेकर फरार हो गई.
मां की चीख-पुकार से आसपास के मरीज और उनके परिजन हरकत में आए और शिशु की खोजबीन शुरू की. तुरंत सेलेफा ने अपने पति को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी. सुजल शेख तुरंत अस्पताल के पुलिस कैंप पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस के अनुसार, परिवार का घर बीरभूम जिले के कीर्णाहार के बलरामपुर में है. अस्पताल की सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी गई है और लापता शिशु को खोजने के लिए अभियान जारी है. घटना से मरीज और उनके परिजनों में भी भय व्याप्त है. सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठे हैं.
जिले के डीएसपी (हैडक्वार्टर) देवाशीष चक्रवर्ती और बर्दवान थाना प्रभारी दिव्येंदु दास अस्पताल पहुंचे, लेकिन उन्होंने फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
रणजी ट्रॉफी: शिवम दुबे पीठ में अकड़न की वजह से पहला मैच नहीं खेलेंगे
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट झटककर 39 साल के इस खिलाड़ी ने किया कमाल, एक साथ तोड़े अश्विन के ये दो बड़े रिकॉर्ड
केदारताल सिर्फ ट्रेकिंग नहीं, बल्कि आत्मा और प्रकृति के संगम का अनुभव कराने वाला स्थल है: हरीश नेगी
डीसी ने विभिन्न विभागों का किया समीक्षात्मक बैठक, दिए कई आवश्यक निर्देश
वीडियो को एडिट कर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपित गिरफ्तार