संभल, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . संभल लोकसभा से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्ररहमान बर्क ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो व पूर्व Chief Minister अखिलेश यादव के निर्देश पर Saturday को सपा का 14 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में बरेली जाएगा. यह प्रतिनिधिमंडल वहां पर पुलिस के लाठीचार्ज में घायल लोगों के परिवारीजनों से मिलेंगे. उनसे बात करके घटना की जानकारी लेंगे. इसके बाद प्रदेश कार्यालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.
सपा की तरफ से जारी कार्यक्रम में कहा गया कि 26 सितंबर को बरेली में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोग समस्याओं को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जा रहे थे. रास्ते में पुलिस और पीएसी ने उन पर लाठीचार्ज किया. इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल उनके अलावा विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, सांसद हरेंद्र मलिक, सांसद इकरा हसन, सांसद मोहिबुल्लाह, सांसद नीरज मौर्य, पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, विधायक व प्रदेश महासचिव अताउर्रहमान, विधायक शहजिल इस्लाम अंसारी, पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार, प्रदेश सचिव शुभलेश यादव शामिल रहेंगे.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
रोहित शर्मा की टेस्ट के बाद वनडे की भी कप्तानी गई! शुभमन गिल नए कप्तान, बीसीसीआई की मीटिंग में बड़ा फैसला
कंतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस हिट: रिलीज के दूसरे दिन 100 करोड़ रुपये पार
IND vs WI 2025, 1st Test Day 3: वेस्टइंडीज को रौंदते हुए भारत की धमाकेदार जीत, पहले टेस्ट में पारी और 140 रन से किया सफाया
चुनाव आयुक्त के साथ बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने दो चरणों में मतदान कराने का दिया सुझाव
गुजरात भाजपा ओबीसी के बड़े चेहरे हैं नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा