गुवाहाटी, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के जोराबाट और बर्निहाट के 15 माइल से वशिष्ठ थाना और जोराबाट पुलिस चौकी की पुलिस टीम ने संयुक्त अभियान चलाते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। वशिष्ठ पुलिस ने आज बताया है कि गिरफ्तार चोरों की पहचान निर्मल डेका और फकरुल इस्लाम के रूप में की गयी है।
पुलिस ने बताया है कि पहले चरण में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाते हुए 12 माइल से निर्मल डेका नामक चोर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार निर्मल डेका से हुई पूछताछ के आधार पर 15 माइल इलाके में स्थित एफबी मोबाइल स्टोर के मालिक फकरुल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया। बताया गया है कि फकरुल इस्लाम विभिन्न इलाकों के चोरों से चोरी की सामग्री खरीद कर लंबे समय से अपना व्यवसाय चला रहा था।
मोबाइल की दुकान से विभिन्न ब्रांडों के चोरी के मोबाइल हैंडसेट के साथ ही एक लैपटाप भी बरामद किया गया। विभिन्न स्थानों से निर्मल डेका द्वारा चोरी किये गये जब्त सामानों की बिक्री फकरुल अपने मोबाइल स्टोर के जरिए करता था। घटना के संबंध में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों से सघन पूछताछ जारी रखे हुए है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
दिल्ली में बाढ़ का खतरा बढ़ा, यमुना नदी का जल स्तर चेतावनी सीमा से ऊपर पहुंचा; कब शुरू होगा रेस्क्यू ऑपरेशन?
मुख्यमंत्री साय आज एमओयू हस्ताक्षर सहित विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
Delhi News: 1 करोड़ से ज्यादा नकली दवाइयों की कीमत, भारी तादाद में नकली खेप बरामद
कौन था चोल वंश का शासक, जिसका दबदबा इंडोनेशिया तक था
क्या ट्रंप और टैरिफ के प्रेशर आ गई ऐपल? iPhone 17 को तो बचा लिया लेकिन आगे क्या