Next Story
Newszop

सभी विकास खण्डों में शिविर लगाकर श्रमिकाें का कराएं नवीनीकरण एवं पंजीकरण: हर्षिका सिंह

Send Push

कर्मकारों तक सन्त रविदास शिक्षा सहायता योजना की दी जाय जानकारी

प्रयागराज, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद के सभी विकासखण्डों में शिविर लगाकर अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण एवं नवीनीकरण कराया जाय। कर्मकारों को सन्त रविदास शिक्षा सहायता योजना सहित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के संबन्ध में जागरूक किया जाय। इस कार्य में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बात गुरूवार को विकास भवन के सभाकार में श्रम विभाग के तहत उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने कही।

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बी.डी.ओ अपने-अपने ब्लाक के सभी पंचायत मित्र एवं अन्य कर्मियों को लगाकर श्रम विभाग की योजनाओं को अधिक से अधिक पंजीकृत श्रमिकों तक पहुंचाएंं। इसके साथ ही जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि वह इस कार्य के लिए रोस्टर बनाकर बीडीओ एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी सभी विकास खण्डों में ब्लाकवार कैम्प आयोजित करें और योजनाओं से सम्बन्धित कार्य एवं श्रमिक पंजीयन एवं नवीनीकरण अधिक से अधिक करायें।

उन्होंने कहा कि सन्त रविदास शिक्षा सहायता योजना’’ को अधिक से अधिक लोगों तक पहुॅचाने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया। सभी विद्यालयों में सर्वेक्षण कराकर पात्र श्रमिकों के बालक एवं बालिकाओं को इस योजना से आच्छादित कराएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपनी समस्त योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार ग्रामीण क्षेत्रों में करायें तथा प्रत्येक तहसील में योजनाओं के हितलाभ वितरण का कार्यक्रम भी आयेाजित किया जाय जिससे लोगों के अन्दर जागरूकता बढ़ायी जा सके।

यह जानकारी देते हुए सहायक श्रमायुक्त डॉ. संजय कुमार लाल ने बताया कि बैठक में उप श्रमायुक्त प्रयागराज, सहायक श्रमायुक्त, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डी.सी.मनरेगा, डीपीआरओ, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं श्रम विभाग के समस्त श्रम प्रवर्तन अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Loving Newspoint? Download the app now