इस्लामाबाद, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के सिंध प्रांत में काशमोर के पास सिंधु नदी के गुड्डू बैराज में अचानक जलस्तर बढ़ जाने से तीन सहायक नहरों में पानी छोड़ा गया है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार, गुड्डू बैराज में सिंधु नदी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है।
एआरवाई न्यूज चैनल के अनुसार, मंगलवार को गुड्डू बैराज में मध्यम स्तर की बाढ़ बनी हुई है। गुड्डू बैराज में पिछले 12 घंटों में 3,75,500 क्यूसेक पानी आया है। बाढ़ की संभावना को देखते हुए 3,35,800 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। स्थानीय निवासियों ने कहा, पानी का दबाव बढ़ने से नहरों के तटबंध और कमजोर हो रहे हैं।
बैराज नियंत्रण कक्ष ने अगले 24 घंटों के दौरान सिंधु नदी के जलस्तर में और वृद्धि की भविष्यवाणी की है। बाढ़ पूर्वानुमान प्रभाग ने बताया है कि सुक्कुर बैराज पर 289,500 और कोटरी बैराज में 77,100 क्यूसेक क्यूसेक पानी का प्रवाह है।
पाकिस्तान में सिंधु नदी पर गुड्डू बैराज 1962 में बनकर तैयार हुआ था। इसका उद्घाटन 1962 में तत्कालीन फील्ड मार्शल अयूब खान ने किया था।
पूर्व राष्ट्रपति इस्कंदर मिर्जा ने 02 फरवरी, 1957 को इसकी आधारशिला रखी थी। गुड्डू बैराज सिंचाई की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यह सुक्कुर, जैकोबाबाद और लरकाना जिलों के कुछ हिस्सों को पानी उपलब्ध कराता है। इस बैराज की लंबाई लगभग 4,450 फीट (1,356 मीटर) है।
————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
वीडियो वायरल: बीच सड़क पर ब्लॉक प्रमुख पति ने युवक को रॉड से पीटा, लोग बोले- ये है सत्ता की हनक!
50 प्रतिशत गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित बिजली क्षमता हासिल करना भारत की प्रतिबद्धता दर्शाता है : पीएम मोदी
Emmy Awards 2024: नामांकनों की घोषणा, प्रमुख शो में प्रतिस्पर्धा
अपराधियों ने बंदूक की नोक पर की सात लाख की डकैती
आपदा मित्र के प्रशिक्षण में 3229 मास्टर ट्रेनर हुए तैयार : डीसी