सीएसई में एनबीए प्रत्यायन पर कार्यशाला का आयोजनहिसार, 24 अप्रैल . गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में एनबीए प्रत्यायन प्रक्रिया पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कुलपति प्रो. नरसी राम ने गुरुवार काे अपने संदेश में कहा कि इस एनबीए प्रत्यायन संस्थान की शिक्षा गुणवत्ता को न केवल राष्ट्रीय स्तर पर, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी मान्यता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. गुजविप्रौवि एनबीए प्रत्यायन के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध है. विश्वविद्यालय इस तरह की शैक्षणिक गतिविधियों को लगातार बढ़ावा दे रहा है.कार्यशाला के मुख्य वक्ता एनबीए प्रत्यायन प्रक्रिया एवं आउटकम बेसड एजुकेशन (ओबीई) के विशेषज्ञ प्रो. योगेश चाबा थे. कार्यशाला की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. ओम प्रकाश सांगवान ने की. इस अवसर पर डीन एफईटी प्रो. संदीप आर्य उपस्थित रहे.प्रो. योगेश चाबा ने इस कार्यशाला में एनबीए प्रत्यायन तथा इसकी प्रासंगिकता के साथ-साथ एनबीए मान्यता के शिक्षण संस्थानों के लिए महत्त्व के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने आउटकम बेस्ड एजुकेशन (ओबीई) का परिचय और कार्यान्वयन, पीईओज, पीईज, सीओज की अवधारणा और परस्पर संबंध, एसएआर की तैयारी की रणनीतियाँ, मूल्यांकन एवं सतत सुधार की प्रक्रिया एवं एनबीए के प्रमुख मापदंड और उनकी व्याख्या के बारे में भी बताया. प्रो. योगेश चाबा ने प्रतिभागियों को एसएआर रिपोर्ट के व्यावहारिक पहलुओं, डेटा संग्रह, दस्तावेजीकरण तथा सुधारात्मक उपायों की प्रक्रिया से अवगत कराया. उन्होंने एनबीए प्रत्यायन को महज एक दस्तावेजी अभ्यास नहीं, बल्कि गुणवत्ता-आधारित शिक्षा सुधार की दिशा में एक सशक्त उपकरण बताया.कार्यशाला में कार्यशाला में अलग-अलग विभागों के अध्यक्षों, एनबीए कोर्डिनेटर्स, शिक्षकों सहित लगभग 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने इस महत्वपूर्ण विषय पर गहन विचार-विमर्श किया. कार्यशाला के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया. इस सत्र में प्रतिभागियों ने विषय से संबंधित अपनी शंकाओं का समाधान किया. यह कार्यशाला संकाय सदस्यों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रही, बल्कि यह संस्थान को एनबीए प्रत्यायन के मार्ग पर सुदृढ़ता से आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी.
/ राजेश्वर
You may also like
पहलगाम हमले के बाद इस पार्टी का विधायक पाकिस्तान का कर रहा था बचाव, देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार
'घोड़े पर सवार होकर जैसे ही बढ़े, पीछे से गूंजी गोलियां' पहलगाम से बचकर आए परिवार के दहशत के 14 घंटे की दास्तां
Ramayan के अनुसार इन चार लोगों के पास कभी नहीं टिकती लक्ष्मी ..कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती ♩
शनिवार को शनिदेव की पूजा: सरसों के तेल का महत्व
Asaduddin Owaisi: कश्मीरियों के खिलाफ झूठा प्रचार बंद हो, आतंकवाद को पनाह देने वाले पर हो एक्शन, सर्वदलीय बैठक से निकलकर क्या बोले ओवैसी?