भोपाल, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार को बताया कि शासन की महत्वपूर्ण योजना आरडीएसएस में इंदौर जिले का ग्यारहवां 33/11 केवी का ग्रिड ऊर्जीकृत कर दिया गया है। सिरपुर धार रोड में तैयार इस ग्रिड से हजारों उपभोक्ताओं को पहले से ज्यादा गुणवत्ता के साथ बिजली आपूर्ति होगी।
इंदौर जिले में आरडीएएस अंतर्गत 5 एमवीए क्षमता के कुल 11 ग्रिड तैयार हो चुके हैं। देश में आरडीएसएस अंतर्गत पहला ग्रिड इंदौर जिले के ईमलीखेड़ा अरविंदो अस्पताल के पास तैयार हुआ था। इसके बाद बड़ियाकीमा बिचौली के पास, राजोदा, गंगाबांध कंपेल, लिम्बोदागारी, सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के पास, बिलावली तालाब के पास, देवास नाका, रसोमा चौराहे के पास, सुलकाखेड़ी पंचकुईया और अब सिरपुर में ग्रिड तैयार हो चुके हैं।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
West Indies: आंद्रे रसेल ने भारत के खिलाफ बनाया था ये खतरनाक रिकॉर्ड, 15 सालों में भी नहीं तोड़ पाया कोई खिलाड़ी
पैरों में कमजोरी और चलने में दर्द? हो सकता है Sciatica
लव मैरिज के बाद हुई पैसों की तंगी… पति ने दोस्तों संग मिल रिश्तेदार को ही लूट लिया
Gold-Silver Crash: सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ने से निवेशकों में मचा हड़कंप, जानिए क्या है आज के ताजा भाव ?
कंधे की जकड़न को न करें नजरअंदाज, हो सकता है बड़ा इशारा