नालंदा,बिहारशरीफ 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड में अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ ने शनिवार को जन वितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया ।इस संबंध मेंअनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि हरनौत प्रखंड के ग्राम पंचायत राज बराह में स्थित जन वितरण प्रणाली प्रणाली विक्रेता चंद्रभूषण कुमार की दुकान की जांच की गयी, जहां जांच के अनाज का भंडारण सही पाया गया है। जन वितरण प्रणाली विक्रेता रामदेव सिंह के दुकान की जांच की गयी, जहां जांच के क्रम में भंडारित खाद्यान्न अवस्थित तरीके से रखा गया था लेकिन स्टॉक में कमी पाई गई। इस संबंध में संबंधित विक्रेता से स्पष्टीकरण किया गया है। साथ ही आपूर्ति निरीक्षक हरनौत को निर्देश दिया गया कि विक्रेता के दुकान का विस्तृत जांच करते हुए स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे।
हरनौत प्रखंड के ग्राम पंचायत राज कोलावां के जन वितरण प्रणाली विक्रेता कुमारी चंद्रप्रभा के दुकान की जांच की गयी।जांच के क्रम में इ-पाॅश के अनुसार भंडारित खाद्यान्न कम पाया गया। इस संबंध में आपूर्ति निरीक्षक हरनौत को निर्देश दिया गया की दुकान की विस्तृत जांच करते हुए स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने बताया कि यह औचक निरीक्षण जारी रहेगा और खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी पर दोषियों के उपर कड़ी कार्रवाई की जायेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
You may also like
SAI Vacancy 2025: खाना बनाना आता है तो आपके लिए निकली स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी! महीने की सैलरी 50000
धर्म और सेहत का है कार्तिक मास से कनेक्शन, आयुर्वेद में लिखी है महिमा
भारतीय बैंक वैश्विक अनिश्चितता, टैरिफ और कमजोर होते रुपए से निपटने के लिए एक बेहतर स्थिति में : रिपोर्ट
देश में जीरो एमडीआर चार्ज से डिजिटल पेमेंट को मिल रहा बूस्ट : भारतपे सीईओ
वियतनाम पर छाया मत्मो तूफान का संकट, 8 की मौत, पशुधन और फसल बुरी तरह प्रभावित