राजगढ़, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . ब्यावरा में नवीन दशहरा मैदान स्थित मां गंगा मंदिर पर कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर 5 नवंबर बुधवार को शिवगंगा कथा, दीपस्तंभ प्रतिष्ठा और गंगा महाआरती का आयोजन किया जा रहा है. मां गंगा सेवा समिति द्वारा आयोजन को लेकर तैयारियां शुरु की गई है वहीं शहर में धार्मिक उत्साह का माहौल है. नगरपालिका परिषद द्वारा साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, श्रद्वालुओं के बैठने और आवागमन के इंतजाम किए जा रहे है. अजनार नदी के तट पर स्थित मां गंगा मंदिर समीपस्थ घाट को दीपदान के लिए सुसज्जित किया जा रहा है.
कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर दोपहर में शिवगंगा कथा होगी साथ ही सायंकाल को दीपदान का कार्यक्रम का रखा गया है. समिति अध्यक्ष डाॅ. मुकेश मारु का कहना है कि सनातन संस्कृति में दीपदान का विशेष महत्व है, इसी भावना के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर दीपस्तंभ की प्रतिष्ठा की जाएगी, जो मां गंगा की कृपा का प्रतीक होगा. कार्यक्रम में भगवताचार्य प्रमोद नागर शिवगंगा कथा का वाचन करेंगे. इसके साथ ही गंगा महाआरती और दीपदान का भव्य आयोजन होगा. इस दौरान संगीत के साथ भक्तिमय वातावरण रहेगा, जिसमें हजारों श्रद्वालु नदी में दीप प्रवाहित कर मां गंगा का आशीर्वाद लेंगे. मां गंगा सेवा समिति ने नगरवासियों से कार्यक्रम में परिवार सहित शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित करने की अपील की है. समिति का उद्देश्य समाज में एकता,स्वच्छता और श्रद्वा का संदेश देना है.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

बिहार: दरभंगा के बाल सुधार गृह में गार्ड पर हमला करके फरार हुए 12 बाल कैदी, पांच पकड़े गए

पलामू टाइगर रिजर्व में जंगली हाथी की मौत

घोला में रातों-रात तोड़ा गया माकपा कार्यालय, इलाके में हड़कंप

स्कूल बंक मारकर पिकनिक मनाने पहुंचीं दो लड़कियां, भदभदा फॉल्स में डूबीं, मौत के बाद भागी सहेलियां

'कांग्रेस ने हरियाणा मतदाता सूची पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं की', राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम' पर चुनाव आयोग के सूत्रों का जवाब





