उत्तरकाशी, 08 मई . उत्तराखंड में आज सवेरे लगभग 8ः45 बजे एक हेलीकॉप्टर गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें छह तीर्थयात्री और पायलट समेत सात लोग हैं. हेलीकॉप्टर तीर्थयात्रियों को लेकर गंगोत्री धाम जा रहा था.
जिला आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची चुकी है. रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस, फोर्स, आपदा प्रबंधन क्यूआरटी, टीम 108 एंबुलेंस वाहन, तहसीलदार भटवाड़ी, बीडीओ भटवाड़ी, राजस्व टीम शामिल है. एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हेलीकॉप्टर हादसे में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. उन्होंने कहा कि हादसे की जांच के निर्देश दिए गए हैं.
यह हेलीकॉप्टर एयरोट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का है. इसकी रजिस्ट्रेशन संख्या वीटी-ओएक्सएफ है. हेलीकॉप्टर सहस्त्रधारा हेलीपैड, देहरादून से खरसाली हेलीपैड के लिए उड़ान पर था. हेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन रॉबिन सिंह थे. हेलीकॉप्टर में कुल सात व्यक्ति सवार थे. इनमें एक पायलट और छह यात्री शामिल हैं.
/ चिरंजीव सेमवाल
You may also like
बागेश्वर धाम के पंडित जी हर महीने कितनी कमाईˈ करते हैं? धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आप
दुल्हन ने पिता के समान दूल्हे से शादी करने से किया इनकार
इन ट्रिक्स से करें पता की आपके नारियल मेंˈ कितना पानी है और कितनी मलाई?
आवारा कुत्तों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट की नई बेंच आज करेगी सुनवाई
2 का पहाड़ा नहीं बता पाया दूल्हा दुल्हन बोलीˈ नहीं लूंगी फेरे. जाने फिर क्या हुआ