रांची, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) . ब्रह्माकुमारी संस्थान में मंगलवार को विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता केन्द्र प्रशासिका ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा कि नया युग आध्यात्मिक युग का होगा.
उन्होंने कहा कि पवित्रता ही सुख-शांति की जननी है. सच्चा सुख और शांति तभी मिलती है. जब हम भेदभाव को भूलकर ईश्वरीय मार्ग पर चलें.
उन्होंने कहा कि दुर्गा की अष्टभुजाएं सहनशक्ति, निर्णय करने की शक्ति और पक्ष शक्ति जैसी आठ शक्तियों का प्रतीक हैं. गायत्री देवी वह हैं, जो सदा प्रभु का गुणगान कर सबके मन को हर्षित करती हैं, जबकि शीतला देवी अपने व्यवहार और ज्ञान से सबके अशांत मन को शांत करती हैं.
निर्मला बहन ने कहा कि सभी नौ देवियां परमात्मा के ज्ञान की गूंज जगाने वाली और पतित पावनी गंगा बनकर आत्माओं को निर्मल बनाने वाली शिव शक्तियां हैं. ये चेतन्य देवियां पवित्रता, सादगी, त्याग और तपस्या के बल पर विश्व सेवा कर रही हैं. लाखों मानवों का जीवन बदल चुकी हैं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
Jokes: एक आदमी की बीवी किडनैप हो गयी, किडनैपर्स ने उसके पति को कॉल किया, अगर आज रात तक पैसे... पढ़ें आगे
हिमाचल में तीन दिन भारी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी का येलो-ओरेंज अलर्ट, तापमान गिरा
अहमदाबाद टेस्ट: वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत, पहले दिन लंच तक 90 रन पर खोए 5 विकेट
ये तो गजब हो गया: महिला ने` लोन नहीं चुकाया तो रिकवरी एजेंट बेटी को लेकर भाग गया
8th CPC Salary: फिटमेंट फैक्टर से कितनी बढ़ेगी आपकी तनख्वाह?