धमतरी, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . नगरी क्षेत्र के ग्राम छिपली में sunday को शराब के नशे में हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. विवाद इतना बढ़ गया कि युवक कुलेश्वर विश्वकर्मा (25 वर्ष) ने गुस्से में आकर धारदार कटर (बिजली वायर काटने वाला औजार) से सुयश उर्फ सन्नी लहरे (33 वर्ष) पर जानलेवा हमला कर दिया.
हमले में सुयश के सीने और गले पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के अनुसार घटना ग्राम छिपली के शहीद चौक स्थित दादू अंडा ठेला के पास बरामदे में हुई. घटना की सूचना ग्रामीण खिलेंद्रकांत लहरे ने तत्काल थाना नगरी को दी. सूचना मिलते ही नगरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को अपने कब्जे में लिया. इस बीच आरोपित घटना के बाद मौके से भागने की फिराक में था, लेकिन थाना नगरी और थाना सिहावा की संयुक्त पुलिस टीम ने त्वरित घेराबंदी कर उसे कुछ ही घंटों में दबोच लिया. घटना के संबंध में थाना नगरी में Indian न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

सिंह साप्ताहिक राशिफल 4 नवंबर से 9 नवंबर 2025 : खर्च पर कंट्रोल करें, सेहत का ध्यान रखना होगा

श्रीमन नारायण नारायण हरि हरि भजन | Shriman Narayan Narayan Hari Hari Lyrics

कल का मौसम 04 नवंबर 2025: मौसम का बदलेगा मिजाज, दिल्ली-NCR में छाएंगे बादल, उत्तराखंड में बर्फबारी की आशंका... वेदर अपडेट

मुन्नार घुमने गई पर्यटक ने सुनाई उत्पीड़न की कहानी, वीडियो वायरल हुआ तो हरकत में आई केरल पुलिस

प्रतापगढ़ के एसओ कंधई ने की सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना, मामले में एसपी ने ले लिया ये एक्शन





