सतना, 27 अप्रैल . सतना जिले के अमरपाटन रोड पर शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हाे गया. यहां तेज रफ्तार ऑटाे और टैक्टर की जाेरदार टक्कर हाे गई. हादसे में एक व्यक्ति की माैत हाे गई, जबकि करीब दस से ज्यादा लाेग घायल हुए है. सभी घायलाें काे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी अनुसार घटना उचेहरा थाना क्षेत्र के इटमा गांव के पास शनिवार रात करीब 10 बजे की है. ऑटो में सवार लोग मंगरौरा के रहने वाले थे, जो सतना के टिकुरिया टोला में एक तिलक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इस दाैरान ऑटो की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. हादसे में मंगरौरा निवासी बड़कू चौधरी की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हुए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. मृतक के शव को अस्पताल में रखा गया है. उचेहरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
पूर्व कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर ईडी की गिरफ्त में, मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप
आतंकवादियों को सरकार ऐसा जवाब देगी कि उनकी आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी: कुलजीत चहल
8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग पर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अहम अपडेट
केंद्रीयमंत्री गडकरी आज तेलंगाना में करेंगे 5,400 करोड़ की 26 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
नशीले पदार्थो के साथ दो नेपाली युवक गिरफ्तार