धमतरी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगरी ब्लाक के ग्राम पंचायत सांकरा के आश्रित ग्राम मसानडबरा में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार समुदाय के लिए जनमन योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया जा रहा है। 27 अगस्त को इसके निरीक्षण के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा पहुंचे। इस दौरान जन जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण एवं सरकारी योजनाओं के लाभ के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही कमार जनजाति के लोगों के रहन – सहन, जीवनशैली एवं मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के माध्यम से कमार जनजाति के लोगों का विकास पहली प्राथमिकता है। ताकि उन्हें मुख्य धारा में लाकर समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके। शासन की योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में निरंतर प्रयास जारी है। इस कार्यक्रम में सांकरा सरपंच नागेंद्र बोरझा सहित कमार परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
वीवो T4x 5G बनाम वीवो Y29 5G: 14,000 रुपये से कम में कौन सा स्मार्टफोन है बेहतर विकल्प?
शनिदेव का नाम लेकर करें घोड़े की नाल के टोटके गरीब बन जाएगा अमीर बीमार हो जाएगा ठीक`
Hero Xoom 125 : स्टाइलिश डिज़ाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ शानदार स्कूटर
ज्यादा सुंदर दिखने की चाहत में चेहरा बिगाड़ बैठीं ये हसीनाएं किसी के सूजे होंठ किसी का बिगड़ा माथा`
दुर्गा पूजा के दौरान असम के धुबरी में रात को शूट एट साइट ऑर्डर लागू, हिमंत बिस्व सरमा ने बताया क्यों दिया आदेश