हरिद्वार, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद के नारसन विकास खंड के बूढपुर जट में एक कॉलोनी के लोगों द्वारा विद्युत लाइन शिफ्ट करने की मांग को लेकर गांव की आपूर्ति को दो दिन से बंद किया हुआ है। आपूर्ति बंद होने से गुस्साए किसानों ने बिजली घर में धरना शुरू कर दिया। वहीं गांव में दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बूढ़पुर जट्ट में एक क्षेत्र के लोगों ने लाइन शिफ्ट करने की मांग की थी और उनके द्वारा विद्युत लाइन को बंद कर दिया गया। जिसके कारण पूरे गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। वहीं इस मामले को लेकर दोनों क्षेत्रों के लोगों में भी तनाव जैसी स्थिति बन गई। इसके साथ ही विद्युत आपूर्ति बाधित होने से नाराज ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में सोमवार को विद्युत केंद्र पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए पुलिस तैनात की गई है।
धरने पर मौजूद भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री का कहना है कि गांव की आपूर्ति बाधित रहने से गर्मी में ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से तुरंत आपूर्ति बहाल करने की मांग की।
दूसरी तरफ विद्युत उपकेंद्र जेई अभिषेक कुमार का कहना है कि कुछ ग्रामीणों द्वारा ही आपूर्ति बाधित की गई है। आपूर्ति बाधित करने वाले लोग लाइन शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं। लाइन काफी पुरानी है। लाइन शिफ्ट करना तुरंत संभव नहीं है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
नोएडा में मेघा रूपम, गोरखपुर में दीपक मीणा, गाजियाबाद में रवींद्र कुमार मंदर नए डीएम... यूपी में 23 IAS के तबादले
हमें वे रोज गाली देते थे...स्थानीय निकाय चुनावों में क्या होगा BJP का फॉर्मूला, फडणवीस ने वर्धा में बताया सबकुछ
पचमढ़ी के प्रसिद्ध नागद्वारी मेले में अब तक पांच लाख श्रद्धालुओं ने किए नागदेवता के दर्शन
शेर अगर मेंढक को मारे तो... राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेताया भी और मजाक भी उड़ाया
'ऑपरेशन महादेव' पर बोले फडणवीस, 'आतंकियों के खिलाफ इसी तरह का सलूक करेगी भारतीय सेना'