रायपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट विनय शर्मा(65 वर्ष) का मंगलवार देर शाम शाम निधन हो गया। वे गैलेक्सी रेजिडेंसी, अमलीडीह रायपुर के निवासी थे और लगभग 65 वर्ष के थे। अंतिम संस्कार उनके पुत्र के आने के बाद किया जाएगा।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्रकार विनय शर्मा के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने विनय शर्मा के निधन को अत्यंत पीड़ादायक बताया है।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक सन्देश में कहा है कि विनय अपने सौम्य व्यक्तित्व, संवेदनशील दृष्टि और पत्रकारिता के प्रति समर्पण के लिए हमेशा याद किए जाएंगे।ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें।
विनय शर्मा ने दैनिक देशबन्धु और दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में वर्षों तक अपनी सेवाएं दीं। वे पत्रकारिता जगत में अपनी प्रतिबद्धता, सौम्यता और उत्कृष्ट फोटोग्राफी के लिए विशेष रूप से पहचाने जाते थे। वे अपराजिता शर्मा के पति, अमित शर्मा एवं अमृता के पिता, तथा प्रसिद्ध उद्घोषक कमल शर्मा के अनुज थे।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
बांग्लादेश : एनसीपी नेता ने स्वास्थ्य सलाहकार को मुहम्मद यूनुस के 'भाई-भतीजावाद' की उपज बताया
'खेलो भारत नीति 2025' से खेल सामग्री के आयात पर भारत की निर्भरता कम होगी : रिपोर्ट
घर में शराब रखने को लेकर भी तय है लिमिट, देखिये किस राज्य के लोगों को कितनी शराब रखने की है अनुमतिˏ
वाराणसी विकास प्राधिकरण नेट जीरो लाइब्रेरी बनाएगा,परियोजना में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में 1227 व्याख्याताओं की पदोन्नति, अब तक सात हजार से अधिक पदोन्नति आदेश जारी