–रज्जू भैया विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालयीय पुरुष व महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता
Prayagraj, 08 नवम्बर (Udaipur Kiran) . प्रो.राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय, Prayagraj के खेल विभाग के तत्वावधान में अंतर महाविद्यालय पुरूष व महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन Saturday को हुआ. जिसमें रज्जू भैया विश्वविद्यालय Prayagraj की टीम ने हड़िया पीजी कॉलेज की टीम को 25-19, 23-25 व 25-22 अंकों से हराकर अंतर महाविद्यालय महिला वर्ग की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया.
प्रतियोगिता में कुल 250 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 8 टीमों ने तथा महिला वर्ग की 3 टीमों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता के महिला वर्ग का फाइनल मैच रज्जू भैया विश्वविद्यालय Prayagraj और हड़िया पीजी कॉलेज के बीच खेला गया.
प्रतियोगिता के दौरान प्रमोद राय, मुकेश शुक्ला, आशीष यादव व विकास कुमार ने ऑफिसियल का कार्य किया. वहीं प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग का फाइनल मैच रज्जू भैया विश्वविद्यालय Prayagraj और एमएम.पीजी कॉलेज प्रतापगढ़ के बीच खेला गया. जिसमें एमएम.पीजी कॉलेज प्रतापगढ़ ने रज्जू भैया विश्वविद्यालय Prayagraj की टीम को 26-24 व 25-22 अंकों से हराकर अंतर महाविद्यालय पुरुष वर्ग की ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया.
प्रतियोगिता का संचालन विश्वविद्यालय के वॉलीबाल प्रशिक्षक कोच राजू पाल ने किया. प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल मैच में रज्जू भैया विश्वविद्यालय Prayagraj ने पीबीपीजी कॉलेज की टीम को 25-19 व 25-21 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में एमएम.पीजी कॉलेज प्रतापगढ़ की टीम ने एसबीएम.पीजी कॉलेज की टीम को 25-16 व 25-20 से हराकर फाइनल में प्रवेश की थी.
कार्यक्रम में रज्जू भैया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने विजेता-उपविजेता एवं सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो.विनीता यादव ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. विश्वविद्यालय के खेल सचिव प्रो.भास्कर शुक्ला ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले विश्वविद्यालय के सभी प्रशिक्षकों एवं आयोजन समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया. विश्वविद्यालय के प्रशिक्षक कोच प्रशांत कुमार, धर्मेन्द्र यादव एवं शिवकांत मिश्र द्वारा कार्यक्रम में सहयोग प्रदान कर सफल आयोजन किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like

मिशन 2027: 403 विधानसभा क्षेत्रों को मथेगी भाजपा, हर गांव-गली तक पहुंचने की कोशिश, जान लीजिए प्लान

AI कब तक हो जाएगा इंसानों जितना होशियार? एक्सपर्ट्स ने बता दी ऐसी-ऐसी बातें जो आंखे खोल देंगी

बहू नेˈ अंगारों पर चलकर देनी पड़ी अग्नि परीक्षा कहा- सास लगाती है झूठे आरोप नहीं भड़काती पति को﹒

प्रधानमंत्री मोदी ने NALSA के 30 वर्ष पूरे होने पर दी बधाई, बोले न्याय प्रणाली को और सुलभ बनाने में होगा नया संकल्प

Dhirendra Krishna Shastri: हिंदू राष्ट्र…सनातन…लव जिहाद…, जानिए बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने समर्थकों को दिलाई और किनकी शपथ?




