हिसार, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । हांसी ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन
करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत यातायात नियमों
का उल्लघंन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में ट्रैफिक में तैनात सब इंस्पेक्टर खुर्शीद ने रविवार को रामायण
टोल प्लाजा के समीप वाहनों की चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को कागजात की जांच के लिए रोका
तो उसकी खिड़कियों पर अवैध रूप से ब्लैक फिल्म लगी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने मोटर
वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए गाड़ी का 10 हजार रुपए का चालान किया एवं मौके
पर ही गाड़ी के शीशे से ब्लैक फिल्म को उतारा गया।
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने स्पष्ट किया है कि ब्लैक फिल्म लगाना कानूनन
प्रतिबंधित है, क्योंकि इसका उपयोग अक्सर आपराधिक गतिविधियों को छुपाने के लिए किया
जाता है। उन्होंने बताया कि हांसी पुलिस द्वारा इस प्रकार के उल्लंघनों के विरुद्ध
विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ट्रैफिक पुलिस, सभी थाना प्रबंधकों एवं चौकी
प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई वाहन चालक ब्लैक फिल्म का प्रयोग करता
पाया जाता है तो उसका मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय यातायात
नियमों का पालन करें और अपने वाहनों पर किसी भी प्रकार की अवैध फिल्म या काले शीशे
का प्रयोग न करें, ताकि शहर में कानून व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
17 साल के बॉयफ्रेंड के साथ बिना कपड़ों के थी 33 साल की महिला, 6 साल की बच्ची ने देखा तो गला दबाकर कर दी हत्या
मध्य प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन नीति बनाने वाला देश का पहला राज्य
ग्वालियरः जिले में टोकन प्रणाली से कराया जा रहा है खाद वितरण
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति ने राज्यपाल काे भेंट की मीमांसा दर्शन पर आधारित पुस्तकें
बोडोलैंड क्षेत्र में किसानों के हित में कई पहल: मुख्यमंत्री