कोलकाता, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के काफिले पर हमले की साजिश के आरोप में गिरफ्तार जादवपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हिंदोल मजूमदार को कोलकाता की अलीपुर अदालत ने सोमवार को जमानत दे दी। गिरफ्तारी के पांच दिन बाद यह राहत मिली है।
मजूमदार को तीन दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद सोमवार अलीपुर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें हजार रुपये के मुचलके पर जमानत प्रदान की।
हिंदोल मजूमदार वर्तमान में स्पेन की एक यूनिवर्सिटी में शोध कर रहे हैं। उन्हें पिछले बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। यह कार्रवाई उनके खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस के आधार पर की गई थी।
अदालत ने जमानत देते समय उनके वकील की इस दलील पर गौर किया कि पुलिस जांच में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। वहीं, कोलकाता पुलिस ने अदालत से आग्रह किया कि यदि आरोपित को जमानत दी गई तो जांच की “सुगमता प्रभावित हो सकती है” और उनके न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की मांग की।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
क्या आपकी कमर पर भी पड़ते हैं ऐसे डिंपल? तोˈ इसके फायदे भी जान लीजिए
इन सब्जियों में घुसे होते हैं खतरनाक कीड़ें जाने इन्हेंˈ खाने का सही तरीका
स्कूल से निभा घर आते हीं सीधा दादा के रूमˈ मे जाती थी दादा भी निभा को बहुत प्यार करते थे
जीएसटी में सुधार: टैक्स प्रणाली को सरल बनाने की नई पहल
अभी एक लगाऊं क्या? चोरी छुपे लड़की के इस बॉडीˈ पार्ट की ज़ूम कर के तस्वीरें ले रहा था शख्स तभी उसने देख लिया फिर हुआ कुछ ऐसा