राजगढ़, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में स्वरुपनगर स्थित निर्माणाधीन मकान पर चैकीदारी कर रहे व्यक्ति से दो बदमाश चाकू अड़ाकर मारपीट करते हुए दो हजार रुपए नकद व जरुरी कागजात लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने सोमवार को फरियादी की रिपोर्ट पर दो आरोपितों के खिलाफ लूट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम खजूरी निवासी भंवरलाल (50)पुत्र केशरलाल वर्मा ने बताया कि वह स्वरुपनगर में गुप्ता जी के निर्माणाधीन मकान पर चैकीदारी करता है,बीती रात बाइक से दो बदमाश आए,जो अपना नाम बताते हुए कहने लगे हम आकाश सौंधिया और रवि दांगी है,हमारी क्षेत्र में दादागिरी चलती है,इसी दौरान उन्होंने हाथ-घूंसों से मारपीट की और चाकू अड़ाकर कहने लगे तेरे पास जो कुछ है हमें दे साथ ही दो हजार रुपए व बटुआ मेें रखे जरुरी कागजात लेकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ धारा 309(6), 331(6), 112 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
धूम मचाने आ रहा होंडा शाइन का इलेक्ट्रिक अवतार, बिगाड़ देगा स्प्लेंडर का सेल्स फिगर
मुंबई: विधान भवन की सीढ़ियों पर सत्ताधारी दल, छत्रपति शिवाजी महाराज के सम्मान में लगाए नारे
हेले मैथ्यूज ने चौथी बार जीता 'आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ' खिताब
अब नहीं जमेगा जोड़ों में यूरिक एसिड! रोज सुबह खाएं ये चीज़ और देखें चमत्कारी असर, डॉक्टर भी हुए हैरानˈ
Vivo X90 Pro 5G vs X200 5G: 5 बड़े बदलाव जो आपके फैसले को बदल सकते हैं!