बिजनौर,25 अप्रैल . थाना स्योहारा क्षेत्र में मैजिक सवारी के दौरान एक महिला के साथ हुई सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी गया आंशिक माल बरामद किया है, जबकि घटना में शामिल आठ अन्य आरोपियों के नाम प्रकाश में आए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 19 अप्रैल को ग्राम बेरखेड़ा निवासी शवाना खातून ने थाना स्योहारा में तहरीर देकर बताया था कि वह फव्वारा चौक स्योहारा से सहसपुर जाने के लिए एक मैजिक वाहन में सवार हुई थीं. ड्राइवर ने उनका बैग वाहन की छत पर रख दिया था. रास्ते में मैजिक में सवार अन्य अज्ञात लोगों ने बैग से उनके सोने-चांदी के कीमती जेवरात चोरी कर लिए. चोरी गए सामान में सवा तोले के बुंदे, लगभग दो तोले का हार, अंगूठियाँ, चैन, पायल और अन्य जेवर शामिल थे.
महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. विवेचना के दौरान उप निरीक्षक हरिओम सिंह को मुखबिर से सूचना मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम सौलान थाना नूरपुर निवासी नन्हे पुत्र अमीरुद्दीन को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से एक जोड़ी पायल व एक अंगूठी (दोनों सफेद धातु) बरामद की गई.
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि घटना में उसके साथ कुल आठ अन्य लोग भी शामिल थे, फिलहाल वे सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है, वहीं अन्य वांछितों की तलाश जारी है.
/ नरेन्द्र
You may also like
Watch Now: “Rahasya” – A Gripping Murder Mystery With a 7.5 IMDb Rating Streaming on OTT
Rajasthan: इस साल 50 हजार हजार लोगों को ये सौगात देगी भजनलाल सरकार
टीवी विज्ञापनों का बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव: एक चिंतन
झगड़ा करके मायके चली गई पत्नी तो बौखलाया पति, रात में शराब पीकर पहुंचा घर और सगी बेटी से बना लिया संबंध ⤙
दक्षिण कैरोलिना में नाले से बहा लाल पानी, जानें क्या था सच