अररिया 13 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) .
Bihar के चर्चित सुपर कॉप आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे अररिया विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे.जिसको लेकर पूर्व आईपीएस अधिकारी लांडे ने Monday को अररिया अनुमंडल कार्यालय से नामांकन के लिए अपना एनआर कटवाया.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वे नामांकन करेंगे और अररिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी भाग्य को आजमाएंगे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यहां की जनता से अपील करने आए है की जात-पात धर्म से ऊपर उठकर वैसे प्रत्याशियों को मतदान करें जो उनके विधानसभा क्षेत्र का विकास कर सके. पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने कहा कि जाति धर्म से ऊपर उठकर सोच में बदलाव लाकर मतदान करना जरूरी है.
उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पार्टी हिंद सेना का रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन निर्वाचन विभाग को दिया था.लेकिन सात माह के दौरान रजिस्ट्रेशन पार्टी का नहीं हो पाया,ऐसे में उन्होंने पार्टी को आगे मजबूती से लाने के लिए खुद ही चुनाव मैदान में उतरने का मूड बनाया और अररिया और मुंगेर के जमालपुर से चुनाव लड़ने को सोची. उन्होंने कहा कि उनके समर्थक जो रहे हैं.अगर वे चुनाव लड़ते हैं तो व्यक्तिगत तौर पर उनके लिए वह चुनाव में कैंपेन करने का काम करेगा.
प्रशासनिक अधिकारी के रूप में अररिया जिला का सेवा किया है और अब प्रतिनिधि के रूप में जनता के सेवा के लिए चुनावी मैदान में आए हैं.
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
गुजरात : वलसाड में आरपीएफ स्थापना दिवस परेड में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 41 कर्मियों को सम्मानित किया
ओडिशा : सीएम माझी ने दुर्गापुर पीड़िता से की बात, कहा- 'सरकार आपके साथ मजबूती से खड़ी'
एनडीए कैडेट अंतरिक्ष कुमार सिंह की मौत पर गहराया सस्पेंस, परिजनों ने लगाए रैगिंग और प्रताड़ना के आरोप
मध्य प्रदेशः इंदौर के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से तीन की मौत, कई घायल
जब 2 दूल्हे पहुँच गए एक साथ …` दुल्हन ने एक दूल्हे को पहनाई वरमाला, दूसरे के साथ रचाया ब्याह