बर्दवान, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दुर्गापुर में मेडिकल की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इस तरह अब तक इस मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पीड़िता ने अपने बयान में पांच लोगों के शामिल होने की बात कही थी.
पुलिस ने पहले ही तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद sunday रात पुलिस ने शेख नासिरुद्दीन उर्फ सम्राट और शेख शफीक को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सभी आरोपितों को Monday को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया जा रहा है.
इस मामले पर एसीपी सुबीर राय ने कहा कि पीड़िता ने पांच लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था. जांच के बाद सभी आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस अब गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वारदात की साजिश किसने रची और इसमें किसकी क्या भूमिका थी.
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
जिमी शेरगिल के पिता प्रख्यात पेंटर सत्यजीत सिंह शेरगिल का निधन, 90 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
20 या 21 अक्टूबर? अयोध्या के ज्योतिषाचार्य से जानें दीपावली की सही तारीख और शुभ मुहूर्त
23 साल बाद किसी वेस्टइंडीज ओपनर ने ठोका भारत में टेस्ट शतक, इतिहास रचकर जॉन कैंपबेल ने क्या कहा?
ईपीएफओ से अब 100 फीसदी तक की निकासी कर सकेंगे सदस्य, न्यासी मंडल ने दी मंजूरी
Mahagathbandhan List: कल आ जाएगी महागठबंधन की लिस्ट! दिल्ली में खरगे घर पर तेजस्वी ने की महामंथन