उज्जैन, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । माधवनगर पुलिस ने एक नंबर पर चल रही दो इनोवा कार को पकड़ा है। मंगलवार देर रात पकड़ी गई इन कारों में से एक इंदौर पासिंग है जो फायनेंस कंपनी से बचने के लिए नंबर बदलकर उज्जैन में चलाई जा रही थी। दोनों ही वाहन के मालिक मामी और भांजा हैं। माधवनगर पुलिस ने बताया कि शाम काे सूचना मिली कि उज्जैन में एक ही नंबर, एमपी ४५-सी-१३४३ पर दो इनोवा वाहन चल रहे हैं। जिसमें से एक वाहन इंदौर का है और फायनेंस कंपनी को किश्त जमा नहीं होने के कारण उसकी तलाश है। पुलिस को यह सूचना फायनेंस कंपनी के अधिकारियों ने ही दी थी। इस सूचना पर माधवनगर पुलिस सक्रिय हुई और तलाशी अभियान में एक ही नंबर प्लेट लिखी दो दोनों कार मक्सी रोड स्थित अंजुश्री कॉलोनी से मिल गई। दोनों वाहनों को पुलिस जब्त कर माधवनगर थाने ले आई। बुधवार दोपहर संबंधित फायनेंस कंपनी के अधिकारी और वाहन मालिकों से पुलिस ने पूछताछ के बाद बयान लिए ।
माधवनगर टीआई राकेश भारतीय ने बताया कि एमपी ४५-सी-१३४३ नंबर का वाहन अंजुश्री कॉलोनी में रहने वाले सुनील रायकवार और उसका भाई सोनू किराए पर चलाते थे। जिसमें से एक वाहन तो उनके ही नाम है और दूसरा उनकी मामी शीला रायकवार निवासी इंदौर के नाम पर है। फायनेंस कंपनी के अधिकारियों को इंदौर के वाहन की तलाश थी। जिसे नंबर बदलकर उज्जैन में चलाया जा रहा था। दोनों वाहनों के मालिक और फायनेंस कंपनी के अधिकारियों को दोपहर बाद थाने बुलाया और पूछताछ की। आगे की कार्रवाई जारी है
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
घर में शराब रखने को लेकर भी तय है लिमिट, देखिये किस राज्य के लोगों को कितनी शराब रखने की है अनुमति
'पटियाला पेग' दिलजीत के इस गाने पर थिरकते हुए जाम छलकाने वाले भी नही जानते इस पेग का इतिहास, जान लें कैसे और कहां से हुई इसकी शुरूआत
Chor bazzar: इस शहर में हैं देश का सबसे बडा चोर बाजार, यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामान
Aaj Ka Ank Jyotish 17 July 2025 : मूलांक 3 वालों का जीवनसाथी के साथ रिश्ता होगा मजबूत, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
17 हार और सिर्फ दो जीत... सचिन के संन्यास लेते टीम इंडिया को क्या हो गया? रन चेज में सबसे फिसड्डी!