चंपावत, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को क्रीड़ा स्थल छीनीगोठ, टनकपुर में आयोजित Chief Minister सशक्त बहना उत्सव कार्यक्रम के दौरान लगभग 36.30 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 15 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
Chief Minister ने कहा कि इन योजनाओं से शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, पर्यटन और बुनियादी ढांचे को नई दिशा मिलेगी. उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है, ताकि जनता को मूलभूत सुविधाएं सुलभ हो सकें.
कार्यक्रम में Chief Minister ने नौ विकास योजनाओं का लोकार्पण किया. इनमें 45 लाख रुपये की लागत से बने Chief Minister कैंप कार्यालय भवन का उद्घाटन प्रमुख रहा. Chief Minister ने कहा कि यह भवन जनता की समस्याओं के समाधान का केंद्र बनेगा. इसके अलावा राजकीय प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाई स्कूल फागपुर को स्मार्ट कक्षाओं में परिवर्तित किया गया है. राजकीय प्राथमिक विद्यालय भजनपुर का पुनर्निर्माण, डेविड पेंटर स्कूल गुदमी में दो कक्षाओं का निर्माण, भैंसियाखाल और बिचाई पंपिंग पेयजल योजनाएं, कोतवाली टनकपुर में सिटी कंट्रोल रूम की स्थापना, पर्यटक आवास गृह का उच्चीकरण और टनकपुर-पाटनी तिराहा सड़क की मरम्मत जैसी योजनाएं शामिल हैं.
Chief Minister ने छह नई योजनाओं का शिलान्यास भी किया. इनमें राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में Examination हॉल निर्माण, लादीगाड़ पूर्णागिरी और ठुलीगाड़, बाबलीगाड़ पंपिंग पेयजल योजनाएं, ग्राम खिरद्वारी में जनजातीय बहुउद्देशीय भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनबसा में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट तथा ग्राम चुका में यात्रियों के लिए शेड निर्माण शामिल हैं.
Chief Minister ने रीप परियोजना के अंतर्गत प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पांच ई-रिक्शा भेंट कर उन्हें खुशियों की चाबी सौंपी. उन्होंने कहा कि यह पहल महिलाओं की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है. सरकार का लक्ष्य महिलाओं को सहायता प्राप्तकर्ता नहीं, बल्कि सशक्त उद्यमी बनाना है.
कार्यक्रम में दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, प्रदेश महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा, जिला प्रशासन के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / Rajiv Murari
You may also like
हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात कर भावुक हुए Rahul Gandhi, कहा- उत्तर प्रदेश में प्रशासन पीड़ित परिवार को डराने में…
Rajasthan Govt Jobs 2025: राजस्थान में 12वीं पास के लिए निकली जमादार भर्ती, इतनी चाहिए हाइट और वजन
2028 तक अमेरिकी ग्रीन कार्ड लॉटरी से भारतीयों को रखा गया बाहर! क्यों? इमिग्रेशन के लिए नहीं है कोई रास्ता
Dhanteras Mantra : इस धनतेरस अपनाएँ यह मंत्र और पाएँ, लक्ष्मी माँ का आशीर्वाद
अमेरिकी गायिका का राहुल गांधी को करारा जवाब, सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के समर्थन में आवाजें तेज