जौनपुर, 27 मई . सिकरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीठापुर ग्राम सभा के करीब मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दादा और एक पोती की मौत हो गई. जबकि एक पोती को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर किया गया है.
बोधापुर गांव निवासी परमानंद मिश्रा (60) अपनी दो पोतियों महक (13)और परी (10) को मोटरसाइकिल पर बैठाकर गुदरीगंज से छोले-फुल्की खिलाकर घर लौट रहे थे. जौनपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि परमानंद और महक की मौके पर ही मौत हो गई. परी गंभीर रूप से घायल हो गई. दुर्घटना में मछलीशहर की तरफ जा रहा एक खाली ऑटो रिक्शा भी पलट गया, जिससे उसका चालक कल्लू (रसूलपुर निवासी) घायल हो गया.स्कॉर्पियो चालक घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर गुदरीगंज के पास गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
पुलिस ने सभी वाहनों को कब्जे में ले लिया. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए. घायल ऑटो चालक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल परी को वाराणसी रेफर कर दिया गया है. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
राजगढ़ःकन्याशाला में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन, 216 शिक्षकों ने लिया भाग
अशोकनगर: बदला लेने के लिए डाली थी डकैती, पांच लाख से अधिक का माल जप्त
चित्रकूट पहुंचे थल सेना प्रमुख,जगद्गुरु रामभद्राचार्य का लिया आशीर्वाद
राष्ट्रीय महिला आयोग ने एसिड अटैक सर्वाइवर 'काफी' को किया सम्मानित
पीएम मोदी के गुजरात वाले भाषण पर पाकिस्तान से आया रिएक्शन, कहा-इस तरह का भाषण चुनाव प्रचार के दौरान तालियां बटोर...