अगली ख़बर
Newszop

दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

Send Push

image

image

बोकारो, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सिटी थाना क्षेत्र के दुन्दीबाग से सेक्टर-2 हनुमान मंदिर जाने वाले मार्ग पर स्थित एक दुकान में Saturday को अचानक आग लगने से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. सिटी थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंंका जताई जा रही है.

स्थानीय लोग और बगल के दुकानदारों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया. थाना प्रभारी ने बताया कि अगलगी की घटना में वकील यादव, असगर अली, तिलेश्वर यादव सहित दो अन्य दुकानदारों के लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है और क्षति का आकलन किया जा रहा है.

(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें