राजसमंद, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में शनिवार अलसुबह अमरतिया गांव के पास जाल वाले बालाजी मंदिर के निकट रोडवेज बस और पिकअप की जोरदार टक्कर में दोनों वाहनों के ड्राइवरों की मौत हो गई, जबकि रोडवेज बस में सवार पांच यात्री घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब पांच बजे जयपुर से उदयपुर जा रही रोडवेज बस ने सामने से आ रही कोल्ड ड्रिंक से भरी पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस पिकअप को करीब सौ फीट तक घसीटते हुए ले गई। हादसे के बाद दोनों वाहन सड़क से उतरकर गड्ढे में जा गिरे। पिकअप ड्राइवर नानूराम की मौके पर ही मौत हो गई। उनका शव वाहन में बुरी तरह फंस गया था, जिसे निकालने में एक घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। वहीं रोडवेज बस ड्राइवर लादूलाल रेबारी पुत्र मैसालाल निवासी सागवाड़ा (जालोर) को गंभीर हालत में चारभुजा सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के समय बस में करीब 30 यात्री सवार थे। इनमें से पांच यात्री घायल हुए, जिन्हें चारभुजा पुलिस ने एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। सभी का इलाज जारी है। मृतकों के शव चारभुजा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
दिल दहला देने वाली वारदात आई सामने , महिला की हत्या
लोग बार-बार वोटिंग से थक जाते हैं... 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के समर्थन में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
'जटाधारा' में दिव्या खोसला का 'सितारा' अवतार, फर्स्ट लुक ने बढ़ाई दर्शकों की उत्सुकता
बिहार की सियासत में फिर भूचाल! तेज प्रताप का बड़ा खुलासा, बोले - "5 परिवारों ने मिलकर मेरा करियर खत्म करने की साजिश रची"
झारखंड में 25 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, कुछ इलाकों में बाढ़ का खतरा