मीरजापुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । हलिया विकासखंड के महुगढ़ (समहुती) गांव में रविवार को डे-नाइट कबड्डी टूर्नामेंट का आगाज़ हुआ। प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने भाग लिया, जिनमें डेरवा, छानवे, मऊगंज, लालगंज, घोरावल और राजगढ़ समेत विभिन्न क्षेत्रों की टीमें शामिल रहीं।
रोमांचक मुकाबलों के बीच फाइनल मैच प्रयागराज और डेरवा की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें प्रयागराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। समापन पर परिणाम घोषित किए गए, जिसमें प्रयागराज की टीम प्रथम, डेरवा द्वितीय और मऊगंज की टीम तृतीय स्थान पर रही।
विजेता टीमों को क्रमशः प्रथम पुरस्कार के रूप में 5100, द्वितीय पुरस्कार 3100 और तृतीय पुरस्कार 2100 रुपये नकद प्रदान किए गए। रेफरी की भूमिका बबलू अंसारी और पिंटू मौर्य ने निभाई, जबकि आयोजन हाफिज अंसारी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का संचालन बुद्धि रामपाल और जयकुमार ने कॉमेंट्री के माध्यम से किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दिलीप पटेल, इंडियन मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विजेंद्र पांडे, मोबीन खान, मिठाई लाल, फूलचंद सहित बड़ी संख्या में दर्शक और खिलाड़ी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
नेपाल के आंदोलन में फंसी थीं उपासना गिल, ऐसे हुई भारतीयों की घर वापसी!
नेपाल में हिंसक विद्रोह भड़काने वाले ये हैं पांच कारण
होटल में मिलने आई` थी बॉयफ्रेंड से कमरे में पहुंचते ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम जो किसी ने सोचा भी न होगा
Health Tips- चाय में चीनी नहीं इन चीजों को मिलाए, स्वास्थ्य के लिए होती है फायदेमंद
Entertainment News- कांतारा चैप्टर -2 ने रिलीज से पहले ही कमा लिए 100 करोड़, जानिए कैसे